Andre Russell Retirement: आंद्रे रसेल ने लिया IPL से संन्यास, अब KKR में संभालेंगे नई जिम्मेदारी
Andre Russell Retirement: IPL 2026 के ऑक्शन से पहले वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने IPL से संन्यास का ऐलान कर दिया है. रसेल 2014 से कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े रहे और अब उनके शानदार करियर का अंत हो गया है.
Andre Russell Retirement from IPL: वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रसेल को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने फैसला किया कि वो अब किसी नई टीम से नहीं खेलेंगे. इसलिए उन्होंने IPL से रिटायरमेंट ले लिया. रसेल 12 साल तक केकेआर टीम का हिस्सा रहे और अब IPL को अलविदा कह दिया. हालांकि, अब वो KKR में एक नई भूमिका में नजर आएंगे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर IPL से अपने संन्यास और नई जिम्मेदारी की घोषणा की है.
आंद्रे रसेल ने किया IPL से संन्यास का ऐलान
रसेल ने इंस्टाग्राम एक वीडियो पोस्ट के जरिए अपने IPL रिटायरमेंट की जानकारी फैंस को दी. रसेल ने कहा, “नमस्ते, KKR फैंस. मैं आज आपको यह बताने आया हूं कि मैंने IPL से रिटायर होने का फैसला किया है. मैं अभी भी दुनिया भर की अलग-अलग लीग और दूसरी सभी KKR फ्रेंचाइजी के लिए खेलता रहूंगा. मेरे पास IPL में शानदार यादें हैं, छक्के मारना, मैच जीतना, MVP बनना. जब मैंने यह फैसला लिया, तो मुझे लगा कि यह सही समय है. मैं कमजोर पड़ना नहीं चाहता और अपने पीछे एक विरासत छोड़ना चाहता हूँ. रिटायर होना तब सही होता है जब लोग पूछें, ‘क्यों? तुम अभी भी खेल सकते थे.’ बजाय इसके कि ‘तुम्हें यह बहुत पहले कर देना चाहिए था.”
KKR के लिए निभाएंगे नई जिम्मेदारी
रसेल ने आगे बताया कि सोशल मीडिया पर खुद को दूसरी टीमों की जर्सी में देखकर उन्हें अजीब लगा. पर्पल और गोल्ड के अलावा किसी और रंग में खुद को देखना उनके लिए नया अनुभव था. यही सोच उन्हें रातों में सोचने पर मजबूर कर रही थी. साथ ही उन्होंने कहा कि, “जब मैंने यह नाम सुना – ‘पावर कोच’, तो मुझे लगा कि यह आंद्रे रसेल के बारे में सबसे अच्छे से बताता है, क्योंकि जब मैं बैटिंग करता हूं तो मुझमें पावर होती है, जब मैं बॉल हाथ में लेता हूं तो फील्ड में एनर्जी दिखाता हूं. मैं किसी भी डिपार्टमेंट में मदद कर सकता हूं.” यानी रसेल अब भी KKR के साथ जुड़े रहेंगे और पावर कोच की नई भूमिका में नजर आएंगे.
रसेल का शानदार IPL करियर
आंद्रे रसेल का IPL करियर काफी शानदार रहा. आईपीएल में उन्होंने 140 मैचों की 115 पारियों में 28.20 के औसत और 174.17 के स्ट्राइक रेट से 2651 रन बनाए. वहीं, गेंद से भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. IPL की 121 पारियों में उन्होंने 123 विकेट अपने नाम किए. पिछले IPL सीजन में भी उनका बल्ला आग उगलता रहा, जहां उन्होंने 10 पारियों में 167 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 9 पारियों में 8 विकेट चटकाए. रसेल के रिटायरमेंट के फैसले से फैंस को जरूर झटका लगा होगा.