---Advertisement---

 
क्रिकेट

Andre Russell ने कुरेद दिया भारतीय फैंस का जख्म, याद दिलाई वो बात जब रोया था हिंदुस्तान!

Andre Russell: आंद्रे रसेल ने भारतीय फैंस के उस दर्द को कुरेद दिया है, जो उन्होंने साल 2016 के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में दिया था. रसेल ने बताया कि वो पारी उनके करियर की सबसे खास और यादगार इनिंग थी.

Andre Russell
Andre Russell

Andre Russell: वेस्टइंडीज के धमाकेदार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज के पहले दो मैच खेलने के बाद ये पावरहाउस खिलाड़ी मैदान को हमेशा के लिए छोड़ देगा. रसेल का विदाई लम्हा भी भारतीय फैंस के जख्मों को ताजा कर गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपने करियर की बेस्ट पारी को याद गिया, जो उन्होंने भारत के खिलाफ वानखेड़े में खेली थी और टीम इंडिया को बड़ा दर्द दिया था.

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा रसेल के सम्मान में किए गए एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि 141 इंटरनेशनल मैचों में उनकी सबसे यादगार पारी कौन-सी रही तो उन्होंने झट से कहा ‘2016 टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल बनाम भारत’.

---Advertisement---

आंद्रे रसेल ने इस पारी को याद करते हुए कहा ‘2016 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मेरी जिंदगी का सबसे गर्व भरा पल था. उस समय भारत का पूरा स्टेडियम अपनी टीम को सपोर्ट कर रहा था, जिससे थोड़ा दबाव था. लेकिन पिच अच्छी थी और ड्रेसिंग रूम में हमें आत्मविश्वास था. इसी भरोसे ने मुझे खुलकर खेलने की आजादी दी.

आंद्रे रसेल ने कैसे पलटी थी बाजी?

दरअसल, आंद्रे रसेल ने उस मुकाबले में 43 रन सिर्फ 20 गेंदों में बना दिए थे. वो नंबर 5 पर बैटिंग करने आए थे. ये पारी तब आई थी जब विंडीज 193 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी और शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए थे. जब टीम को 41 बॉल पर 77 रनों की दरकार तब रसेल बैटिंग करने आए थे और उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों पर नाबाद 43 रनों की विस्फोटक पारी से मैच का रुख पलट दिया था.

वेस्टइंडीज जीता था फाइनल

आंद्रे रसेल ने विराट कोहली की गेंद पर विनिंग शॉट लगाकर टीम इंडिया का फाइनल खेलने का सपना तोड़ा और वेस्टइंडीज को खिताबी मैच में एंट्री दिलाई थी, जबकि टीम इंडिया विश्व कप से बाहर हो गई थी. उस दिन भारतीय फैंस की आंखों में आंसू थे. ये वही साल था जब विंडीज ने इंग्लैंड को मात देकर फाइनल भी जीता था. रसेल ने टी20 से रिटायरमेंट के बाद उस पारी को याद करते हुए कहा ‘मैं आज भी उस मैच को सबसे ऊपर रखता हूं,’ रसेल ने कहा उनकी आंखों में वो लम्हा आज भी जिंदा है.

कैसा रहा रसेल का इंटरनेशनल सफर?

रसेल का टी20 इंटरनेशनल करियर बढ़िया रहा है. 141 इंटरनेशनल मैचों में 2114 रन और 132 विकेट ये बताते है हैं कि वो कितने बढ़िया खिलाड़ी थे. रसेल दो बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा रहे, यह किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. रसेल भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह रहे हों, लेकिन वो अभी भी फ्रेंचाइजी लीग खेलते रहेंगे.

7 मैचों में 51 विकेट…मैनचेस्टर में 70 साल से बरकरार है इस दिग्गज का ‘जादू’, नाम से भी अनजान होंगे आप

एक मैच और कहानी खत्म, दूसरे मौके को तरस गए ये 5 भारतीय क्रिकेटर, मजबूरी में ले लिया संन्यास

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.