---Advertisement---

 
क्रिकेट

आंद्रे रसेल के वो 3 स्पेशल रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना आसान नहीं, जानकर हैरान रह जाएंगे 

Andre Russell Records: वेस्ट इंडीज के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अपनी घातक बल्लेबाज और विकेट लेने वाली गेंदबाजी के दम पर दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई. इसी के साथ उनके नाम 3 ऐसे रिकॉर्ड हैं जो शायद ही कोई और खिलाड़ी तोड़ पाएगा

Andre Russell
Andre Russell

Andre Russell Records: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 16 जुलाई को ऐसा फैसला लिया जिसे सुन क्रिकेट जगत हैरान रह गया. उन्होंने टी20 क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन दिखाया और दुनियाभर की लीग खेलते हुए अपनी पहचान कायम की. साल 2026 में टी20 विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है और इससे पहले रसेल का रिटायरमेंट वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए बड़ा झटका है. 37 साल के ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलेगा. साल 2019 में वो वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं लेकिन टी20 क्रिकेट खेलते थे. उन्होंने 84 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 1078 रन बनाए हैं और 61 विकेट हासिल किए हैं. टी20 क्रिकेट में वो कमाल के खिलाड़ी रहे और उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. आइए आपको भी उनके 3 कमाल के रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं. 

टी20 में सबसे तेज 9 हजार रन

आंद्रे रसेल टी 20 क्रिकेट में सबसे तेज 9 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने दुनियाभर में 536 टी20 मुकाबले खेलते हुए सबसे तेज 9 हजार रन पूरे किए हैं. 5321 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 9 हजार रनों का आंकड़ा पार किया था. टी20 में उनका बेस्ट स्कोर 121 रनों की नाबाद पारी है. इसी के साथ उन्होंने टी20 में 2 शतक और 33 अर्धशतक भी जड़े हैं. आईपीएल में वो केकेआर के लिए खेलते हैं और टीम के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स पर एक हजार टी20 रन बनाने वाले महज तीसरे बल्लेबाज भी हैं. 

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज

अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर रसेल लंबे लंबे गगनचुंबी छक्के लगाने के लिए पहचाने जाते हैं. ऐसे में उनके नाम छक्कों से जुड़ा हुआ कोई रिकॉर्ड न हो ऐसा हो नहीं सकता. इस साल उन्होंने टी20 क्रिकेट में 750 छक्के पूरे करने का कारनामा भी अपने नाम किया. क्रिस गेल और किरोन पोलार्ड के बाद ऐसा करने वाले वो दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं. 

नौवें नंबर पर सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर

रसेल के नाम वनडे में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी है. ये रिकॉर्ड उन्होंने भारत के खिलाफ ही बनाया था. साल 2011 में जब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई तब उन्होंने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ये रिकॉर्ड कायम किया था. उन्होंने 92 रनों की नाबाद पारी खेल भारतीय गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे. 

ये भी पढ़िए- केन विलियमसन ने बाउंड्री पर लपका हैरतअंगेज कैच, देख के आप भी रह जाएंगे दंग

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.