---Advertisement---

 
क्रिकेट

Andre Russell T20 retirement: IPL से कितना पैसा कमा चुके हैं आंद्रे रसेल? जिन्होंने संन्यास लेकर फैंस चौंकाया

Andre Russell T20 retirement: आंद्रे रसेल अब सिर्फ टी20 लीग्स में दिखेंगे. उन्होंने टेस्ट, वनडे के बाद अब टी20 से भी रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया है. रसेल ने अपने देश से ज्यादा आईपीएल में मैच खेले हैं. आइए जानते हैं इस दौरान उन्होंने आईपीएल से कितने पैसे कमाए. पहले सीजन में उनकी सैलरी कितनी थी और 2025 में उन्हें कितना पैसा मिला? आइए जानते हैं डिटेल में..

Andre Russell T20 retirement
Andre Russell T20 retirement

Andre Russell T20 retirement: आंद्रे रसेल वनडे और टेस्ट के बाद अब टी20 में भी नहीं दिखेंगे. इस विस्फोटक ऑलराउंडर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के सिर्फ पहले 2 मैच खेलेंगे. यह उनके इंटरनेशनल करियर के आखिरी मैच भी होंगे. रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए टी20 में पहली बार साल 2011 में कदम रखा था, अब पूरे 14 साल बाद वो इस फॉर्मेट से रिटायर हो रहे हैं. इतने साल तक खेलने के बाद भी रसेल नेशनल टीम के लिए सिर्फ 84 टी20 खेल पाए, जबकि उन्हीं की टीम के निकोलस पूरन ने 2016 में टी20 डेब्यू किया और 106 मैच खेलकर रसेल से पहले संन्यास ले लिया.

पूरन का बाद में आना और पहले संन्यास ले लेना ये साबित करता है कि वो रसेल की अपेछा टीम के लिए लगातार खेले, जबकि रसेल अंदर-बाहर होते रहे. आपको जानकर ये भी हैरानी होगा कि रसेल जितना अपने देश के लिए टी20 नहीं खेले, उससे ज्यादा मैच तो वो आईपीएल में खेल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में 2012 में डेब्यू किया था, मतलब इंटरनेशनल क्रिकेट में जलवा दिखाने के एक साल बाद वो इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा बने थे, तब से लेकर आज तक वो हर सीजन जलवा दिखाते आ रहे हैं.

---Advertisement---

आईपीएल ने रसेल को सब कुछ दिया है. यहां हम आपको रसेल के आईपीएल करियर और इस लीग से उनकी कमाई के बारे में बता रहे हैं. ये खिलाड़ी आईपीएल में पहले दो सीजन दिल्ली की टीम का हिस्सा था, लेकिन 2014 में केकेआर ने उन्हें अपने साथ जोड़ा, उसी सीजन केकेआर ने खिताब भी जीता था. तब से लेकर अब तक रसेल इस टीम के लिए खेल रहे हैं. वो टीम के सबसे बड़े मैच विनर्स में शामिल हैं. कई मौकों पर ये दिग्गज अकेले के दम पर केकेआर को मैच जिता चुका है. उन्होंने हारी हुई बाजी पलटी हैं और टीम की नैया को पार लगाया.

---Advertisement---

कड़ी मेहनत से मिला सब कुछ

दाएं हाथ के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ 84 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है, जबकि आईपीएल में उनके मैचों की संख्या कहीं ज्यादा है. वो दिल्ली और केकेआर को मिलाकर अब तक 140 मैच खेले चुके हैं. इनकी संख्या और भी बढ़ेगी. आईपीएल से अब तक रसेल ने करोड़ों रुपए कमाए हैं. उन्हें यहां नाम, पहचान, दौलत सबकुछ नसीब हुई. इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत ही सबसे बड़ी वजह है.

आईपीएल से कितनी कमाई की?

रसेल के पास क्रिकेट का इतना टैलेंट है, कि पूरी दुनिया उनकी तारीफ करती है. टीमें इस खिलाड़ी को अपने पाले में लाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाने के लिए तैयार होती हैं. यही वजह है कि केकेआर ने इस दिग्गज को हमेशा रिटेन किया. उन्हें कभी ऑक्शन में नहीं जाने दिया. हर सीजन केकेआर उन पर करोड़ों रुपए खर्च करती है. इस लीग से वो अब तक 72 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुके हैं. पहले सीजन में उनकी सैलरी सिर्फ 2.3 करोड़ रुपये थी, जो 2025 तक बढ़कर 12 करोड़ हो गई.

आंद्रे रसेल की नेटवर्थ कितनी, KKR से कितने करोड़ की कमाई की?

एक रिपोर्ट के अनुसार, आंद्रे रसेल अपने आईपीएल करियर के 140 मैचों से अब तक करीब 7200 करोड़ रुपये कमा चुके हैं. साल 2014 में केकेआर ने उन्हें 60 लाख दिए थे. इस अकेली टीम से उन्हें अब तक सैलरी 67 करोड़ 80 लाख रुपए की सैलरी दी है, जबकि दिल्ली ने 2012 में 2.26 और 2013 में 2.39 करोड़ दिए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2025 तक आंद्रे रसेल की टोटल नेट वर्थ ₹133 करोड़ है. उनकी कमाई का सबसे बड़ा सोर्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ही है.

संन्यास लेने के बाद क्या बोले?

संन्यास का ऐलान करने के बाद आंद्रे रसेल भावुक दिखे. उन्होंने अपने बयान में कहा ‘शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि इसका क्या मतलब था. वेस्ट इंडीज का प्रतिनिधित्व करना मेरी जिंदगी की सबसे गर्व भरी उपलब्धियों में से एक रहा है. जब मैं छोटा था, तो कभी सोचा नहीं था कि इस स्तर तक पहुंचूंगा, लेकिन जब आप खेलना शुरू करते हैं और इस खेल से प्यार करने लगते हैं, तब आप समझते हैं कि आप क्या हासिल कर सकते हैं. यही सोच मुझे बेहतर बनने के लिए प्रेरित करती रही, क्योंकि मैं मरून रंग की इस जर्सी में अपनी पहचान छोड़ना चाहता था और दूसरों के लिए प्रेरणा बनना चाहता था.’

ये भी पढ़ें: VIDEO: 1 गलती और मिली बड़ी ‘सजा’, इंग्लैंड में भारतीय बैटर के साथ हुआ कुछ ऐसा, चौंक गई दुनिया

केन विलियमसन ने बाउंड्री पर लपका हैरतअंगेज कैच, देख के आप भी रह जाएंगे दंग

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.