IPL 2025: आईपीएल के 18 वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है. इसको लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सभी टीमें इसको लेकर धमाकेदार अंदाज में तैयारियां कर रही हैं. इसी बीच खबर सामने आ रही है कि अनुभवी अंपायर अनिल चौधरी ने आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की तरफ से जारी की गई खबर के अनुसार वो अब कमेंट्री और विदेशों में होने वाली टी20 लीग पर फोकस करना चाहते हैं.
🚨 ANIL CHAUDHARY RETIRES FROM INTERNATIONAL & IPL UMPIRING 🚨
– He will be concentrating in commentary and umpiring in T20 Leagues in UAE & US. [Gaurav Gupta from TOI] pic.twitter.com/8xKbmOyoyJ---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 21, 2025
आईपीएल 2025 में करेंगे कमेंट्री
पिछले 17 सीजन से आईपीएल में अंपायरिंग कर रहे अनिल चौधरी इस सीजन में सिर्फ कमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे. पिछले महीने हुए केरल और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच उनका आखिरी मुकाबला था. इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में वो आखिरी बार सितंबर 2023 में अंपायरिंग करते हुए नजर आए थे. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 टेस्ट, 49 वनडे और 64 टी20 मुकाबलों में अंपायरिंग की है.
पिछले 3-4 महीने से कर रहे कमेंट्री
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले 3-4 महीनों से कमेंट्री कर रहा हूं और इस ट्रांजीशन फेज के लिए तैयार हूं. इसी के साथ मैं ऑनलाइन लोगों को अंपायरिंग और कमेंट्री सिखाता भी हूं. अंपायर के तौर पर मैं हर सीजन मैं 15 मैच में खड़ा होता हूं.’
आगे वो कहते हैं ‘मैं 12 साल से इंटरनेशनल अंपायर हूं. साल 2008 से आईपीएल में अंपायरिंग कर रहा हूं और 200 से ज्यादा मैचों का हिस्सा रह चुका हूं. कुछ ना कुछ तो रह ही जाता है लाइफ में.’
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: पाक को नुकसान नहीं बल्कि इतने करोड़ का हुआ फायदा, PCB का चौंकाने वाला दावा