---Advertisement---

 
क्रिकेट

LSG ने जिसे 2 करोड़ में खरीदा, वो ‘तूफानी’ गेंदबाज मचा रहा तबाही, विपक्षी टीम को 49 पर किया ढेर

SA 20: आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत से पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए एक गुड न्यूज सामने आ रही है. टीम ने इस बार के ऑक्शन में जिस खिलाड़ी को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था वो खिलाड़ी SA 20 में तूफानी गेंदबाजी कर रहा है. उसके सामने विपक्षी टीम महज 49 रनों पर ही सिमट गई. पढ़िए पूरी खबर

Anrich Nortje in SA 20
Anrich Nortje in SA 20

SA 20: साउथ अफ्रीका की फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग SA 20 के नए सीजन का आगाज हो चुका है. सीजन का तीसरा मुकाबला पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेला गया. इस मैच में आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए एक खुशखबरी निकल कर सामने आई है. टीम ने आईपीएल के मिनी ऑक्शन में एक तूफानी गेंदबाज को महज 2 करोड़ के प्राइज में खरीदा था जो कि अब धमाल मचाता हुआ नजर आ रहा है. SA 20 के इस मैच में इस तेज गेंदबाजी ने कहर बरपाते हुए विपक्षी टीम को महज 49 के स्कोर पर ही ढेर कर दिया. कौन है ये घातक तेज गेंदबाज तो आईपीएल 2026 में लखनऊ की ताकत बढ़ाएगा आइए आपको भी बताते हैं.

एनरिक नॉर्खिया के तूफान में उड़ी रॉयल्स 

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 186 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में पार्ल रॉयल्स की टीम 49 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और टीम को 137 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स के लिए इस मैच में तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया हीरो बनकर उभरे. उन्होंने 3 ओवर की गेंदबाजी में ही पार्ल रॉयल्स की टीम को तहस-नहस कर दिया. मैच में उन्होंने 13 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. 

आईपीएल में भी नॉर्खिया पर होंगी नजरें

इस बार आईपीएल के ऑक्शन में एनरिक नॉर्खिया को लेकर कोई खास उत्साहित नजर नहीं आया. बाद में लखनऊ की टीम उनको बेस प्राइज पर खरीद पाने में कामयाब रही. नॉर्खिया ने साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ आईपीएल डेब्यू किया था. 5 सीजन तक टीम का हिस्सा रहने के बाद केकेआर ने उनको खरीदा और अब वो ऋषभ पंत की लखनऊ का हिस्सा हैं. उन्होंने आईपीएल में खेले 48 मैचों में 61 विकेट चटकाए हैं. दिल्ली के लिए एक सीजन में वो 22 विकेट लेने का कमाल भी कर चुके हैं. 

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- मेलबर्न टेस्ट 2 दिन में खत्म होने पर मचा बवाल, खड़े हो रहे सवालों के बीच ICC उठा सकती है ये सख्त कदम


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.