Virat Kohli Retirement: विराट के संन्यास पर आया पत्नी अनुष्का शर्मा का पहला रिएक्शन, कह दी दिल की बात
Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने 14 साल टेस्ट क्रिकेट खेलने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. उनके संन्यास पर पत्नी अनुष्का शर्मा ने दिल छू लेने वाली पोस्ट की है.

Virat Kohli Retirement: टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले विराट कोहली टेस्ट से रिटायर हो चुके हैं. 12 मई की सुबह-सुबह ये खबर आई, जिसने सभी क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका दिया. इसके बाद क्रिकेट के दिग्गजों ने विराट के संन्यास पर अपनी फीलिंग शेयर की. इस दिग्गज के रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद फैंस से लेकर क्रिकेट जगत तक हर कोई इस फैसले से भावुक हो गया, लेकिन सबसे ज्यादा दिल छू लेने वाला पोस्ट विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा का रहा.
अनुष्का शर्मा का भावुक संदेश
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर विराट के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘वे रिकॉर्ड और माइलस्टोन के बारे में बात करेंगे, लेकिन मुझे वे आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए. वे संघर्ष जिन्हें किसी ने नहीं देखा और वह अटूट प्यार जो आपने खेल के इस प्रारूप को दिया. हर टेस्ट सीरीज के बाद आप और भी समझदार और विनम्र होकर लौटे. आपको इन सबके माध्यम से विकसित होते देखना मेरे लिए एक विशेषाधिकार रहा है.’
Anushka Sharma's Instagram post for Virat Kohli. 🥹❤️ pic.twitter.com/3iueY973eH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 12, 2025
आपने हमेशा अपने दिल की सुनी- अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा ‘मैंने हमेशा सोचा था कि आप सफेद ड्रेस में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को एक अलग अंदाज में अलविदा कहेंगे, लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की बात सुनी. माय लव, आपने इस अलविदा के हर पल को पूरी तरह से कमाया है.’ विराट के लिए उनकी पत्नी अनुष्का द्वारा लिखा गया ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.
Illustrious legacy 🇮🇳
— BCCI (@BCCI) May 12, 2025
Inspiring intensity 👏
Incredible icon ❤️
The Former #TeamIndia Captain gave it all to Test Cricket 🙌
Thank you for the memories in whites, Virat Kohli 🫡#ViratKohli | @imVkohli pic.twitter.com/febCkcFhoC
विराट ने किसी की नहीं सुनी, दिल की बात मानी
7 मई को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ा था. उसके 4 दिन बाद विराट ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. इंग्लैंड दौरे से पहले दोनों दिग्गजों ने टीम का साथ छोड़ दिया. जब विराट ने संन्यास लेने का मन मनाया तो उन्हें बोर्ड ने उन्हें मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन विराट अपने फैसले पर अडिग रहे और संन्यास का ऐलान कर दिया.
विराट कोहली के टेस्ट करियर पर एक नजर
- मैच खेले-123
- कुल रन- 9,230
- औसत- 46.85
- शतक- 30
- अर्धशतक- 31
ये भी पढ़ें: PAK का इकलौता खिलाड़ी, जिसे पीछे नहीं छोड़ पाए विराट, हमेशा सताएगा ये ‘अधूरा रिकॉर्ड’?
विराट के संन्यास से ‘अमर’ हो गया सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड, अब कभी नहीं टूटेगा?