चेतेश्वर पुजारा के संन्यास लेते ही क्यों ट्रेंड होने लगे हनुमा विहारी, 299 रनों से जुड़ा खास कनेक्शन
APL 2025: चेतेश्वर पुजारा के संन्यास के साथ-साथ ही टीम इंडिया में उनके साथी रहे हनुमा विहारी भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. उनके एक पोस्ट पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. क्या है इस पोस्ट से उनका 299 का कनेक्शन आइए आपको भी बताते हैं.

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट जगत में उनके करियर से लेकर बेहतरीन पारियों की चर्चा चल रही है. इसी बीच टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी हनुमा विहारी भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. टीम इंडिया के लिए खेल चुके हनुमा ने पुजारा के साथ मिलकर टीम इंडिया को कई बार मुश्किल हालातों से उभार चुके है. इस खिलाड़ी ने एक ऐसा पोस्ट किया जिसे देख वो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा का कारण रहा. तो चलिए आपको भी बताते हैं 299 रनों से जुड़ा उनका ये खास कनेक्शन…
Remember Hanuma Vihari ?❓
Why did he not get enough chances in the India Team 🤔
Sawal to bohot hai, par jawab ek b nahi.
🏆 𝐏𝐋𝐀𝐘𝐄𝐑 𝐎𝐅 𝐓𝐇𝐄 𝐒𝐄𝐀𝐒𝐎𝐍 ✨ | #APL2025 #APLFinal2025 pic.twitter.com/PbPAXsaF8w---Advertisement---— CricketAdda🇮🇳 (@Criktalks) August 23, 2025
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने हनुमा विहारी
31 वर्षीय आंध्र प्रदेश के स्टार खिलाड़ी हनुमा विहारी ने आंध्र प्रीमियर लीग 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन कर हर किसी का ध्यान खींचा. उन्होंने इस लीग में अमरावती रॉयल्स की कप्तानी करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया और अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “शांत, ठंडा और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जैसे कि ये एक और कप चाय हो.”
Calm, cool, and carrying the “Player of the Tournament” like it’s just another cup of tea. 🏆#Andhrapremierleague pic.twitter.com/7M3xJIWETN
---Advertisement---— Hanuma vihari (@Hanumavihari) August 24, 2025
आंध्र प्रीमियर लीग में जमकर गरजा बल्ला
आंध्र प्रीमियर लीग 2025 में हनुमा विहारी ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की. अमरावती रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने इस सीजन 7 पारियों में 299 रन बनाए और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. इस सीजन उनका औसत 59.80 का रहा और स्ट्राइक रेट 148.02 का रहा. तुंगभद्रा योद्धा के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने फाइनल में भी शानदार अर्धशतक जड़ा लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाई.
तुंगभद्रा योद्धा ने जीता APL 2025 का खिताब
अमरावती रॉयल्स और तुंगभद्रा योद्धा के बीच इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला. अमरावती रॉयल्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 194 रन बनाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी तुंगभद्रा योद्धा के बल्लेबाजों ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंद रहते ही मैच अपने नाम कर लिया. टीम की तरफ से सीआर ज्ञानेश्वर ने 45 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली.