भारत सरकार की तरफ से संसद के इस सत्र में ऑनलाइन गेमिंग बिल को पास किया गया. इसका सीधा असर ड्रीम 11 जैसे कई गेमिंग ऐप्स पर पड़ता हुआ दिखाई दिया. सरकार की तरफ से ये कदम गैम्बलिंग को रोकने और देश के भविष्य के लिए उठाया है लेकिन इससे कई लोग काफी परेशान भी नजर आ रहे हैं. देशभर में करोड़ों की तादाद में लोग इन गेमिंग ऐप्स के जरिए कई खेलों के मनी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेते हैं. इस मामले को लेकर कई जगह हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही थी लेकिन अब इसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होगी.अभी तक ऑनलाइन गेमिंग बिल एक्ट नहीं बना है तो ऐसे में इसमें बदलाव संभव हैं. हर किसी की नजरें ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई है. इस मामले की सुनवाई 11 सितंबर को होगी. अगर कोर्ट की तरफ से ऑनलाइन गेमिंग बिल में बदलाव के आदेश जारी किए जाते हैं तो ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के लिए ये एक बड़ी राहत साबित होगा.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…