महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर क्रिकेट जगत में अभी तक अपना कोई खास मुकाम हासिल नहीं कर पाए हैं. घरेलू क्रिकेट में वो गोवा के लिए खेलते हैं तो वहीं आईपीएल में वो मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं. मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि अभी तक इस सीजन उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने अब उनको लेकर बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा कि युवराज सिंह अर्जुन को तीन महीने में क्रिस गेल बना सकते हैं.
Yograj Singh said, "if Yuvraj Singh takes Arjun Tendulkar under his wings for 3 months, I bet Arjun will become the next Chris Gayle". (CricketNext). pic.twitter.com/lbSDFjZfQQ
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 24, 2025
3 महीने में पलट जाएगी अर्जुन की किस्मत
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अपने ताजा इंटरव्यू में एक बड़ी बात कही है. उनके मुताबिक अगर युवराज सिंह अर्जुन तेंदुलकर को 3 महीने की ट्रेनिंग देते हैं तो उनमें अगला क्रिस गेल बनने की क्षमता है. उनको गेंदबाजी को छोड़ अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा काम करना चाहिए. योगराज सिंह कहते हैं, “वो शर्त लगा सकते हैं कि अगर युवराज सिंह अर्जुन को 3 महीने की ट्रेनिंग देते हैं तो वो अगला क्रिस गेल बन सकते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि उन्हें कुछ समय के लिए युवराज को सौंप देना चाहिए.”
🚨 ARJUN TENDULKAR SOLD TO MUMBAI INDIANS AT 30 LAKHS. 🚨 pic.twitter.com/N4P5jLr9kP
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 25, 2024
गिल और अभिषेक के गुरु हैं युवराज
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह के अंडर में ट्रेनिंग लेने वाले दो खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है. युवराज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के गुरु माने जाते हैं. घरेलू क्रिकेट में दोनों खिलाड़ी पंजाब के लिए खेलते हैं. दोनों युवा खिलाड़ी लगातार टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं और उनका बल्ला जमकर गरज रहा है.
योगराज के बयान के बाद अब ये सवाल तेज हो गए हैं कि क्या अब युवराज अर्जुन तेंदुलकर को भी ट्रेनिंग देंगे. आपको बता दें अर्जुन योगराज सिंह के पास कोचिंग कर चुके हैं.
ये भी पढ़िए- VIDEO: MI ने लगाया जीत का चौका तो ‘दबंग’ बन गए सूर्यकुमार यादव, कोच जयवर्धने ने तारीफ में कही ये बात