---Advertisement---

क्रिकेट

3 महीने में अर्जुन तेंदुलकर को क्रिस गेल बना देगा ये शख्स, योगराज सिंह ने बताया नाम

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अर्जुन तेंदुलकर को लेकर बड़ी बात कही है. उनके मुताबिक युवराज सिंह अर्जुन को अगला क्रिस गेल बना सकते हैं. उनका ये दावा चौकानें वाला जरूर है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने और क्या कहा है.

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर क्रिकेट जगत में अभी तक अपना कोई खास मुकाम हासिल नहीं कर पाए हैं. घरेलू क्रिकेट में वो गोवा के लिए खेलते हैं तो वहीं आईपीएल में वो मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं. मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि अभी तक इस सीजन उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने अब उनको लेकर बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा कि युवराज सिंह अर्जुन को तीन महीने में क्रिस गेल बना सकते हैं.

3 महीने में पलट जाएगी अर्जुन की किस्मत

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अपने ताजा इंटरव्यू में एक बड़ी बात कही है. उनके मुताबिक अगर युवराज सिंह अर्जुन तेंदुलकर को 3 महीने की ट्रेनिंग देते हैं तो उनमें अगला क्रिस गेल बनने की क्षमता है. उनको गेंदबाजी को छोड़ अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा काम करना चाहिए. योगराज सिंह कहते हैं, “वो शर्त लगा सकते हैं कि अगर युवराज सिंह अर्जुन को 3 महीने की ट्रेनिंग देते हैं तो वो अगला क्रिस गेल बन सकते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि उन्हें कुछ समय के लिए युवराज को सौंप देना चाहिए.”

गिल और अभिषेक के गुरु हैं युवराज

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह के अंडर में ट्रेनिंग लेने वाले दो खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है. युवराज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के गुरु माने जाते हैं. घरेलू क्रिकेट में दोनों खिलाड़ी पंजाब के लिए खेलते हैं. दोनों युवा खिलाड़ी लगातार टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं और उनका बल्ला जमकर गरज रहा है.

योगराज के बयान के बाद अब ये सवाल तेज हो गए हैं कि क्या अब युवराज अर्जुन तेंदुलकर को भी ट्रेनिंग देंगे. आपको बता दें अर्जुन योगराज सिंह के पास कोचिंग कर चुके हैं. 

ये भी पढ़िए- VIDEO: MI ने लगाया जीत का चौका तो ‘दबंग’ बन गए सूर्यकुमार यादव, कोच जयवर्धने ने तारीफ में कही ये बात

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL में PSL की 'अड़ंगेबाजी' से भड़के रिकी पोंटिंग, पाकिस्तान पर लगा दिए गंभीर आरोप!

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की वजह से पंजाब किंग्स को IPL 2025 के लिए रिप्लेसमेंट नहीं मिल रहे हैं. टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने लॉकी फर्ग्यूसन और मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट न मिलने पर PSL को दोषी ठहराया है

View All Shorts