अर्जुन तेंदुलकर ने की नई पारी की शुरुआत, बला की खूबसूरत सानिया चंडोक ने किया ‘क्लीन बोल्ड’
Arjun Tendulkar Engagement: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई में मशहूर बिजनेसमैन की बेटी और अपनी बचपन की दोस्त सानिया चंडोक से सगाई कर ली है. इस कार्यक्रम की जानकारी बहुत कम लोगों के पास ही थी और केवल करीबियों को ही बुलाया गया था.

Arjun Tendulkar Engagement: भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने जीवन में एक नई पारी की शुरुआत कर दी है. 25 साल के अर्जुन और मशहूर बिजनेसमैन रवि घई की पोती सानिया चंडोक की सगाई हो गई है. ये दोनों बचपन से ही एक दूसरे को जानते थे. सचिन तेंदुलकर और सानिया के पिता रवि घई भी करीबी हैं और एक दूसरे के दोस्त है. बुधवार 13 अगस्त को बड़ी ही शांति से सगाई का कार्यक्रम मुंबई में हुआ.
🚨 Arjun Tendulkar has gotten engaged to Saaniya Chandok. pic.twitter.com/Umq7JDzhnf
---Advertisement---— Indian Cricket & Venues (@INDCricketGuide) August 13, 2025
केवल करीबियों को ही थी जानकारी
अर्जुन तेंदुलकर की सगाई बड़े ही गुपचुप तरीके से हुई. ज्यादा लोगों को इस बात की जानकारी नहीं थी और केवल चुनिंदा लोगों को ही इनवाइट किया गया था. दोनों ही परिवारों के कुछ करीबी और दोस्त लोग ही इस कार्यक्रम का हिस्सा रहे. इन दोनों की सगाई की खबरें सोशल मीडिया से सामने आई और आते ही तस्वीर जमकर वायरल हो रही हैं.
क्रिकेट में पसीना बहा रहे अर्जुन तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर घरेलू क्रिकेट में गोवा की तरफ से खेलते हैं. इसी के साथ आईपीएल में वो मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा है. आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में उन्हें फ्रेंचाइजी ने बोली लगाकर खरीदा था. मुंबई के लिए वो अब तक कुल 5 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 13 रन बनाए हैं. साथ ही गेंदबाजी करते हुए वो 3 विकेट भी हासिल कर चुके हैं.
इसके अलावा पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मुंबई की तरफ से खेलने की शुरुआत की थी लेकिन बाद में वो गोवा के लिए खेलने लगे. उन्होंने अब तक खेले 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 37 विकेट अपने नाम किए हैं. इसी के साथ बल्लेबाजी करते हुए 500 से ज्यादा रन भी बना चुके हैं.