Arjun Tendulkar Net Worth: ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सगाई कर ली है. 25 साल के अर्जुन ने मुंबई के एक बड़े बिजनेस की बेटी सानिया चंडोक को अपनी दुल्हनिया बनाने वाले हैं. दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं. अर्जुन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और अपने पिता की तरह उन्होंने भी कम उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं, जबकि घरेलू क्रिकेट में गोवा प्रतिनिधित्व करते हैं. अर्जुन क्रिकेट से अच्छी कमाई करते हैं और उनकी नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन तेंदुलकर की नेटवर्थ लगभग 22 करोड़ रुपये है. अर्जुन की सबसे ज्यादा कमाई आईपीएल से होती है. आईपीएल में पहली बार अर्जुन को मुंबई इंडियंस ने साल 2021 में उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा था. इसके बाद साल 2022 में मुंबई ने फिर अर्जुन को 30 लाख रुपये खरीदा था. अर्जुन पिछले 5 सालों में सिर्फ आईपीएल से 1 करोड़ 40 लाख की कमाई कर चुके हैं. अर्जुन अपने माता-पिता के साथ मुंबई में एक आलीशान घर में रहते हैं. उनके पिता का लंदन में ही एक आलीशान विला है. अधिक जानकारी वीडियो देखें.