सगाई के बाद क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाने को तैयार अर्जुन तेंदुलकर, इस टीम से खेलते हुए आएंगे नजर
Arjun Tendulkar: रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए गोवा ने अर्जुन तेंदुलकर को अपनी टीम में शामिल किया है. अर्जुन 15 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी गोवा की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2024 में घरेलू क्रिकेट खेला था.
Arjun Tendulkar, Ranji Trophy 2025 Goa Squad: भारतीय महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर एक बार फिर मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में अर्जुन की सगाई हुई थी. वह मुंबई के एक बड़े करोबारी के बेटी सानिया चंडोक के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन को गोवा ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल किया है. 15 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें अर्जुन गोवा की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.
गोवा के लिए मैदान वापसी को तैयार अर्जुन तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए खेलते हैं और वह 2025 में अपना पहला सीनियर मैच खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2024 में घरेलू क्रिकेट खेला था. अर्जुन आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन वह बेंच पर ही बैठे रहे. हालांकि, उन्होंने प्री-सीजन मैचों में गोवा के लिए खेला था, लेकिन उन मैचों के रिकॉर्ड नहीं गिने जाते हैं. अर्जुन ने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच नवंबर 2024 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेला था.
उन्होंने अपना पिछला लिस्ट ए मैच दिसंबर 2024 में खेला था. उन्होंने 2024-25 सीजन में गोवा के लिए तीन टी20 मैच खेले थे. बता दें कि, 26 साल के अर्जुन 2022-23 सीजन से पहले गोवा चले गए और इस टीम के लिए तीनों प्रारूप खेल चुके हैं. उन्होंने 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 37 विकेट और 532 रन बनाए हैं.
Arjun Tendulkar Took Five Wicket in a Local Tournament after returning To The Cricket after 7 Month. pic.twitter.com/G7RWzxaGhI
---Advertisement---— яιşнí. (@BellaDon_3z) September 10, 2025
चंडीगढ़ से होगा पहला मुकाबला
गोवा की टीम रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में प्लेट ग्रुप की चैंपियन बनी थी और अब ये टीम एलीट ग्रुप का हिस्सा बन गई है. गोवा की टीम अपने अभियान की शुरुआत 15 अक्टूबर को चंडीगढ़ के खिलाफ करेगी. इसके बाद टीम कर्नाटक, पंजाब, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, महाराष्ट्र और केरल से भिड़ेंगी. दीपराज गांवकर गोवा क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि ललित यादव टीम के उपकप्तान होंगे.
रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए गोवा का स्क्वॉड
दीपराज गांवकर (कप्तान), ललित यादव (उपकप्तान), सुयश प्रभुदेसाई, मंथन खुटकर, दर्शन मिशाल, मोहित रेडकर, समर दुबाशी, हेरंब परब, विकास सिंह, विशेष प्रभुदेसाई, ईशान गाडेकर, कश्यप बखले, राजशेखर हरिकांत, अर्जुन तेंदुलकर, अभिनव तेजराना.