IND vs ENG: IPL 2025 के स्टार मचाएंगे इंग्लैंड में हाहाकार, ये 2 खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया में डेब्यू!
IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया में 2 नए युवा सितारों को मौका मिल सकता है. फिलहाल दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में अपनी टीमों के लिए धमाल मचा रहे हैं और इंग्लैंड में भी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. जानें कौन?

IND vs ENG: आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का पूरा ध्यान इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर होगी. सामने आ रही खबरों के अनुसार 24 मई शनिवार को टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है. बीते कुछ समय में टीम इंडिया का रेड बॉल क्रिकेट में प्रदर्शन खराब ही रहा है जिसे देखते हुए टीम में कई बड़े बदलाव होते हुए दिखाई दे सकते हैं. सामने आ रही रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए धमाल मचा रहे दो खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिलने जा रहा है. कौन हैं ये दो खिलाड़ी आइए आपको भी बताते हैं.
इन 2 तेज गेंदबाजों का इंग्लैंड दौरा तय!
एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की खबर के अनुसार आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और सीएसके के लिए खेल रहे अंशुल कंबोज को इंग्लैंड का टिकट मिलने जा रहा है. मोहम्मद शमी को लेकर सेलेक्टर्स अभी कंफर्म नहीं है कि वो इंग्लैंड में लंबे स्पेल फेंक पाएंगे या नहीं और इसी के चलते उनका पत्ता कट भी सकता है. बुमराह भी इस दौरे पर वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते सभी मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों का डेब्यू भी पक्का ही नजर आ रहा है.
ARSHDEEP OR KAMBOJ IN ENGLAND.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 23, 2025
– Arshdeep Singh or Anshul Kamboj set to be picked for England Tests. (Express Sports). pic.twitter.com/49Vtxrvyqv
अर्शदीप सिंह कर रहे लगातार प्रदर्शन
अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के लिए छोटे फॉर्मेट का हिस्सा हैं और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा 99 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बीते साल वो इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट भी खेल चुके हैं और उन्होंने 5 मैचों में 13 विकेट हासिल किए थे. गेंद को दोनों तरफ मूव कराने की उनकी काबिलियत टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड में फायदेमंद साबित हो सकती है. फर्स्ट क्लास में उन्होंने पंजाब के लिए 21 मैच खेले हैं जिसमें वो 66 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस दौरान वो 2 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं.
🚨INDIAN TEST TEAM UPDATE🚨
— Sarpanch IYER (@Jot_855) May 23, 2025
– Arshdeep Singh or Anshul Kamboj likely to be picked for the five-match Test series against England. [Devendra Pandey from Express Sports}
Arshdeep Is Best Option❤️👏 pic.twitter.com/Zb0aW4jaIx
अंशुल कंबोज ने भी दिखाई काबिलियत
अंशुल कंबोज टीम इंडिया में इंग्लैंड दौरे के लिए सरप्राइज पिक हो सकते हैं. घरेलू क्रिकेट में वो हरियाणा के लिए खेलते हैं और उन्होंने अपनी प्रतिभा से हर किसी को प्रभावित किया है. उन्होंने 22 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 74 विकेट हासिल किए हैं. इंग्लैंड की पिचों र उनकी सटीक लाइन लेंथ टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है और वो अपनी छाप छोड़ते हुए नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: मोहम्मद शमी की होगी इंग्लैंड दौरे से छुट्टी? रिपोर्ट में सामने आया हैरान करने वाला सच