Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान किया जा चुका है. वनडे टीम में इस बार अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को भी शामिल किया गया है. टी20 में भारत के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे अर्शदीप ने हाल ही में वनडे टीम में डेब्यू किया है. सीधे बड़े टूर्नामेंट में उनको खेलने का मौका मिलेगा तो उनके ऊपर काफी दबाव देखने को मिल सकता है. इसी को देखते हुए इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी डेविड लॉयड ने उनके लिए एक चेतावनी जारी की है. आइए आपको भी बताते हैं इसके बारे में.
लॉयड ने अर्शदीप को चेताया
टी20 के बाद अब वनडे में भी अपनी धाक जमाने को तैयार अर्शदीप के लिए इंग्लैंड के दिग्गज डेविड लॉयड ने बड़ी बात कही है. टॉक स्पोर्ट्स से बात करते हुए उन्होंने अर्शदीप के लिए कहा , “यह टी20 नहीं है, यह कोई छोटी पार्टी नहीं है, आपको वापस आना होगा और फिर से वापस आना होगा, और यह कुछ ऐसा है जिसकी उनको आदत नहीं होगा. अगर आप विपक्ष में हैं तो उन्हें जरूर टेस्ट करे.”
Incredible #ArshdeepSingh !! ❤️🔥 removed both the openers,giving us important breakthroughs & much needed momentum 🤝🏻 he MUST play alongside Shami at the #ChampionsTrophy ; hope today's game removes any favoritism GG has.#INDvsENG • #INDvENG pic.twitter.com/ifrzQIojgV
— ishaan (@ixxcric) February 13, 2025
टीम में क्यों चुने गए अर्शदीप?
अर्शदीप सिंह टी20 विश्व कप विजेता टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज थे. नई गेंद से विकेट चटकाने की उनकी काबिलियत कमाल की है. इसके साथ ही वो टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए लगातार प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. अर्शदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में डेब्यू किया था. इस मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके थे.
ये भी पढ़िए- RCB vs GGW: WPL इतिहास में ये कारनामा करने वाली पहली टीम बनी आरसीबी