---Advertisement---

 
क्रिकेट

VHT 2025-26: अर्शदीप सिंह ने मचाया कोहराम, ‘पंजा’ खोलकर सिक्किम को किया ढेर, पंजाब ने सिर्फ 38 गेंदों में जीता मैच

Arshdeep Singh: विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सिक्किम के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट हॉल लिया. उनकी घातक गेंदबाजी के आगे सिक्किम की टीम सिर्फ 75 रन पर ही ऑलआउट हो गई और पंजाब ने 10 विकेट से मैच जीत लिया.

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

VHT 2025-26, Arshdeep Singh 5 Wickets Haul: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अपने गेंदबाजी से कोहराम मचा दिया. पंजाब की ओर से खेलते हुए अर्शदीप ने 3 जनवरी को सिक्किम के खिलाफ मुकाबले में कहर बरपाते हुए पांच विकेट हॉल लिया. उनकी घातक गेंदबाजी के सामने सिक्किम की टीम टिक नहीं सकी और सिर्फ 75 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में उतरी पंजाब की टीम ने सिर्फ 6.2 ओवर यानी 38 गेंदों में ही बिना कोई विकेट गंवाए 81 रन बनाकर 10 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

अर्शदीप सिंह के आगे सिक्किम की टीम हुई ढेर

जयपुर में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो टीम के लिए सही साबित भी हुआ. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिक्किम की टीम पर अर्शदीप सिंह ने शुरुआत से ही दबाव बनाया और टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. अर्शदीप ने पहले प्राणेश छेत्री को आउट किया और इसके बाद उन्होंने क्रांति कुमार, पालजोर तमांग, सिक्किम के कप्तान ली योंग लेपचा और अंकुर मलिक को अपना शिकार बनाया.

---Advertisement---

अर्शदीप ने इस मैच में 10 ओवर में 34 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा, सुखदीप बाजवा और मयंक मारकंडे ने 2-2 विकेट लिए, जबकि गुरनूर बरार ने 1 विकेट चटकाया. सिक्कम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका और पूरी टीम 75 रन पर ढेर हो गई.

पंजाब ने 10 विकेट से जीता मैच

76 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के लिए ओपनिंग में उतरे कप्तान प्रभसिमरन सिंह और हरनूर सिंह ने मिलकर सिर्फ 6.2 ओवर (38 गेंदों) में मैच जीत लिया. हरनूर ने 13 गेंदों में चार चौकों की मदद से 22 रन बनाए, जबकि प्रभसिमरन ने 26 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए.

इन दोनों की शानदार पारियों के दम पर पंजाब ने महज 6.2 ओवर में बिना विकेट गंवाए 81 रन बना डाले और इस सीजन 5 मैचों में चौथी जीत दर्ज की. इस शानदार जीत के साथ पंजाब की टीम ग्रुप-C में मुंबई के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद है. अब पंजाब का अगला मैच 6 जनवरी को गोवा के खिलाफ खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या का तूफान! एक ओवर में जड़े 5 छक्के, सिर्फ इतने गेंदों पर शतक ठोक मचाया तहलका


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.