Arshdeep Singh to become first Indian bowler to take 100 T20I Wickets: भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी 22 जनवरी (बुधवार) को पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इतिहास रच सकते हैं. केवल 2 विकेट और चटकाते ही अर्शदीप भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
इसके अलावा, अर्शदीप 5 विकेट लेकर टी20 विकेटों का शतक पूरा कर सकते हैं और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. अर्शदीप सिंह ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था और 8 मैचों में 17 विकेट लिए थे. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे.
चहल का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब अर्शदीप
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में जब अर्शदीप सिंह मैदान पर उतरेंगे तो उनकी नजर एक खास रिकॉर्ड पर होगी. 25 साल के अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से बस एक कदम दूर हैं. फिलहाल यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है, जिन्होंने टी20 में 96 विकेट लिए हैं. अर्शदीप के खाते में अब तक 60 मैचों में 95 विकेट हैं और चहल के इस महारिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं.
ARSHDEEP SINGH NEEDS 5 MORE WICKETS TO BECOME THE FIRST INDIAN BOWLER TO COMPLETE 100 WICKETS IN MEN'S T20I….!!!!
– Arshdeep Singh made his debut in 2022 🤯 pic.twitter.com/4VCMkA5rPX---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) January 22, 2025
भारत के नंबर-1 टी20 गेंदबाज!
अर्शदीप सिंह इंग्लैंड सीरीज में भारत के नंबर-1 टी20 गेंदबाज बन सकते हैं. वह टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में भारत के लिए 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनने से सिर्फ 5 विकेट दूर हैं. अर्शदीप सिंह ने अब तक अपने करियर में 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 18.10 की औसत से 95 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इसमें उनका बेस्ट फिगर 4/9 का रहा है.
बता दें कि, अर्शदीप ने नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए भुवनेश्वर कुमार (90 विकेट) को पीछे छोड़कर भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज का खिताब हासिल किया था.
भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- युजवेंद्र चहल – 96 विकेट
- अर्शदीप सिंह – 95 विकेट
- भुवनेश्वर कुमार – 90 विकेट
- जसप्रीत बुमराह – 89 विकेट
- हार्दिक पांड्या – 89 विकेट
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका! श्रीलंका सीरीज से पहले स्टीव स्मिथ की फिटनेस पर सस्पेंस बरकरार