अर्शदीप सिंह ने जीता फैंस का दिल, फोटो खिंचवाने से पहले बुजुर्ग महिला के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, VIDEO वायरल
Arshdeep Singh: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बुजुर्ग महिला फैन के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
Arshdeep Singh Viral Video: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपनी स्पीड के साथ-साथ खुशमिजाज स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं. अर्शदीप मैदान पर हो या मैदान के बाहर वह अक्सर अपने पॉजिटिव एनर्जी से फैंस का दिल जीतते हैं. उन्होंने एक बार फिर फैंस का दिल जीतने का काम किया है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर अर्शदीप का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बुजुर्ग महिला से मिलते हैं. फोटो खिंचवाने से पहले वह बुजुर्ग महिला के पैर छूकर आशीर्वाद लेते भी नजर आए.
अर्शदीप सिंह ने जीता फैंस का दिल
अर्शदीप की IPL टीम पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक बुजुर्ग महिला फैन के पैर छूते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्शदीप रास्ते से गुजर रहे होते हैं, तभी उन्हें महिला दिखती है और वह उनसे ‘सत श्री अकाल’ कहते हैं. फिर जैसे घर में बड़े-बुजुर्गों के पैर छुए जाते हैं, ठीक वैसे ही अर्शदीप उस बुजुर्ग महिला के पैर छुकर आशीर्वाद लेते हैं.
इसके बाद महिला फैंस उनसे फोटो खिंचवाने के लिए कहती हैं और अर्शदीप ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और इसे देखकर फैंस अर्शदीप के संस्कारों और विनम्रता की तारीफ कर रहे हैं.
विजय हजारे ट्रॉफी में मचा रहे धमाल
26 साल के अर्शदीप ने 3 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अपना पहला मैच खेला. पहले ही मुकाबले में उन्होंने छा गए. सिक्किम के खिलाफ पंजाब के लिए उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 34 रन देकर 5 विकेट झटके. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. अर्शदीप की घातक गेंदबाजी के दम पर पंजाब ने पहले सिक्किम को सिर्फ 75 रन पर समेट दिया और फिर 76 रन का टारगेट 6.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर मैच जीत लिया.
बता दें कि, अर्शदीप सिंह को 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. इसके अलावा, अर्शदीप न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं.