Champions Trophy 2025: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहतरीन खेल दिखा रही है। रोहित एंड कंपनी लगातार 4 जीते के साथ फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। मेगा इवेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने युवा खिलाड़ियों के अलावा सीनियर खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया था। लेकिन अब तक 3 भारतीय खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला है। अगर इन खिलाड़ियों को फाइनल में भी जगह नहीं मिली तो इन्हें बिना मैच खेले ही भारत लौटना पड़ेगा।
कप्तान को नहीं मिला मौका
आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी संभालने वाले हैं। लेकिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पंत को अब तक प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। टीम मैनेजमेंट लगातार केएल राहुल पर भरोसा जता रही है। ऐसे में राहुल को फाइनल मैच में मौका मिलने की संभावना कम है। पंत आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। लखनऊ ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।
FOUR ICC finals in a row for Team India 🌟🌟🌟🌟
— Sport360° (@Sport360) March 4, 2025
Rohit Sharma is the 1st captain to lead his side into the finals of all 4 ICC tournaments 🥶#INDvAUS #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/4UjH57jMLg
वाशिंगटन सुंदर भी देखते रहे आसरा
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में वाशिंगटन सुंदर को भी शामिल किया गया था। लेकिन अब तक खेले गए 4 मैच में इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है। भारतीय टीम में 4 फिरकी गेंदबाज खेल रहे हैं। लेकिन अब तक सुंदर को मौका नहीं दिया गया है। फाइनल में भी सुंदर को मौका मिलने की संभावना नहीं है। मौजूदा समय में टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। इस वजह से सुंदर को मौका नहीं मिल रहा है।
अर्शदीप सिंह के बारे में ऐसा माना जा रहा था कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिलेगा। क्योंकि वह बाएं हाथ के एकमात्र तेज गेंदबाज थे, जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मौका दिया गया था। लेकिन मैनेजमेंट ने अर्शदीप को भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी। उनकी जगह पर टूर्नामेंट में हर्षित राणा को मौका दिया गया था। फिलहाल हर्षित की जगह वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं।