---Advertisement---

 
क्रिकेट

15 रन पर गिर गए थे 4 विकेट, फिर आया 21 साल के ‘अनजान’ बैटर का तूफान, ICC टूर्नामेंट में 175 रनों की पारी खेलकर रचा इतिहास

Asa Tribe smashed brilliant 175 Run Innings: जर्सी टीम के लिए खेलने वाले एक बल्लेबाज ने कमाल कर दिया है. जब टीम मुश्किल में थी तब उसने अकेले के दम पर टीम को 250 के पार पहुंचाया, नतीजा ये रहा कि टीम 160 रनों से जीतने में सफल रही.

Asa Tribe smashed brilliant 175 Run Innings
Asa Tribe smashed brilliant 175 Run Innings

Asa Tribe smashed brilliant 175 Run Innings: क्रिकेट में जब भी कोई बड़ा कमाल करता है तो उसकी गूंज पूरे विश्व तक सुनाई देती है. 28 अगस्त 2025 को एक खिलाड़ी ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. 50 ओवरों के मुकाबले में उसकी टीम ने पहले 4 विकेट सिर्फ 15 रनों पर गंवा दिए थे. मतलब टीम मुश्किल में थी. सभी को लगा कि अब ये टीम मुश्किल से यह 200 रनों तक पहुंच पाएगी, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक खिलाड़ी क्रीज पर आया और उसने ‘वन मैन आर्मी स्टाइल’ में बल्ला चलाया और इतिहास रच दिया.

इस खिलाड़ी ने 156 बॉल पर 175 रन कूटे और टीम को 261 रनों तक पहुंचा दिया. उसके बल्ले से 19 चौके और 4 छक्के निकले. मतलब गेंदबाजों ने जब 4 विकेट लेकर सोचा था कि अब जल्द ही वो टीम को समेट देंगे, तब इस खिलाड़ी ने क्रीज पर आकर बॉलर्स की हालत खराब कर दी. ये नाम फैंस के लिए नया है, क्योंकि वो ऐसे देश से आता है, जहां क्रिकेट उतना फेमस नहीं है, लेकिन अब 175 रनों की पारी के दम पर पूरी दुनिया में इस खिलाड़ी के नाम की गूंज सुनाई दी है. ये कोई और नहीं बल्कि आसा ट्राइब हैं, जिनकी उम्र अभी सिर्फ 21 साल है.

---Advertisement---

किस टीम के खिलाफ किया कमाल

आसा ट्राइब जर्सी टीम के लिए खेलते हैं. उन्होंने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग ए में पापुआ न्यू गिनी टीम के खिलाफ 175 रन कूटे और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग के इतिहास में नया कीर्तिमान रच दिया है. अब उनके नाम इस टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (175) रन दर्ज हो गया है. 21 साल ट्राइब ने अपने साथी खिलाड़ी निक ग्रीनवुड का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2022 में इटली के खिलाफ 141 रन बनाए थे.

---Advertisement---

कहां खेला गया यह मुकाबला?

जर्सी और पापुआ न्यू गिनी के बीच यह मुकाबला जर्सी में स्थित फार्मर्स क्रिकेट क्लब ग्राउंड सेंट मार्टिन में हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी जर्सी की टीम ने 3 रनों के स्कोर पर पहला विकेट खो दिया. यहां से ट्राइब बल्लेबाजी करने उतरे. टीम 15 ओवर तक 4 विकेट खो चुकी थी, लेकिन फिर आसा ट्राइब ने मोर्चा संभाला और अकेले दम पर टीम को 261 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम महज 101 रन पर सिमट गई और जर्सी को 160 रनों से बड़ी जीत मिली.

175 रन ठोकने के बाद क्या बोले ट्राइब?

ट्राइब ने कुल 156 बॉल खेलीं. जिसमें 175 रन बनाए. उनकी पारी में 19 चौके और 4 तूफानी छ्क्के थे. मैच के बाद उन्होंने कहा ‘मुझे लगता है कि इस समय मेरी बल्लेबाजी बेहतरीन लय में है. ग्लैमॉर्गन के लिए दो बार शतक लगाने के बाद अब जर्सी के लिए इस तरह का प्रदर्शन करना शानदार है.’

टॉप पोजीशन पर है जर्सी की टीम

मुकाबले में मिली 160 रनों की इस जीत के साथ जर्सी ने चैलेंज लीग ए में अपनी टॉप पोजीशन और मजबूत कर ली है. टीम ने  9 में से 7 मैच जीते हैं. खास बात ये है कि ये टीम पहले ही आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर प्ले-ऑफ में जगह बना चुकी है. अब उसकी नजर 2027 में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे में होने वाले अगले विश्व कप में क्वालिफिकेशन पर है. जर्सी अब अपने आखिरी मैच में कतर से भिड़ेगी और ट्राइब का कहना है कि टीम के लिए जीत का सिलसिला जारी रखना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें: Maharaja Trophy 2025: पहली बार चैंपियन बनी ये टीम, आईपीएल स्टार श्रेयस ने अपनी कप्तानी में दिलाया खिताब

Asia Cup 2025: वो 3 बड़ी वजहें, जो संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में दिला रही जगह, 43 चौके-छक्कों ने बदल दिया माहौल

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.