---Advertisement---

 
क्रिकेट

Ashes 2025-26: एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन छाए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, पहली पारी में इंग्लैंड 158 रन पीछे

Ashes 2025-26: एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. इंग्लैंड के बल्लेबाज एक बार फिर से इस मैच में नाकाम साबित हुए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड 158 रन पीछे और टीम ने अपने 8 विकेट खो दिए हैं. यहां देखें दूसरे दिन का पूरा लेखा जोखा

Ashes 2025-26 3rd Test day 2 Report
Ashes 2025-26 3rd Test day 2 Report

Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रही एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 8 विकेट गंवा दिए हैं और टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 158 रन पीछे है. इससे पहले दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 326/8 से पारी को आगे बढ़ाया. पहली पारी में कंगारू टीम ने 371 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए उतरी इंग्लैंड की पारी ऑस्ट्रेलिया के लिए लड़खड़ाती हुई नजर आई. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम का स्कोर 213 रनों पर 8 विकेट हो चुका है. कप्तान बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की जोड़ी क्रीज पर बनी हुई है.

फिर फ्लॉप हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज

इस सीरीज में अभी तक इंग्लैंड के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भी यही देखने को मिला. कप्तान पैट कमिंस की वापसी के बाद ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी और भी ज्यादा घातक नजर आई. पहली पारी में इंग्लैंड के 8 विकेट गिर चुके हैं और कोई भी बल्लेबाज अभी तक अर्धशतक नहीं लगा पाया है. कमिंस ने एक बार फिर से जो रूट का शिकार किया. रूट ने इस पारी में 31 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन बनाए. फिलहाल, पूरी टीम की उम्मीद बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर के ऊपर टिकी हुई है.

बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में छाई ऑस्ट्रेलिया

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड को काफी परेशान किया तो वहीं दूसरे दिन गेंदबाज भी इंग्लिश बल्लेबाजों पर हावी नजर आए. कप्तान कमिंस ने गेंदबाजी लाइनअप की अगुवाई करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए तो वहीं कैमरून ग्रीन ने 1 विकेट चटकाया. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जोफ्रा आर्चर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अपने करियर का तीसरा 5 विकेट हॉल अपने नाम किया और ऑस्ट्रेलिया को परेशान करने वाले इकलौते गेंदबाज बनकर उभरे.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- NZ vs WI: कप्तान टॉम लैथम ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान, बने न्यूजीलैंड के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.