---Advertisement---

 
क्रिकेट

Ashes 2025-26: रूट और ब्रूक के दम पर मजबूत स्थिति में इंग्लैंड, सिडनी टेस्ट के पहले दिन गंवाए महज 3 विकेट

Ashes 2025-26: सिडनी टेस्ट का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा. इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को मैच में अच्छी शुरुआत मिली लेकिन बाद में रूट और ब्रूक की जोड़ी ने पैर जमा लिए. यहां जानें पहले दिन का पूरा लेखा जोखा

Ashes 2025-26 Aus vs Eng 5th Test Sydney Day 1 Match Report
Ashes 2025-26 Aus vs Eng 5th Test Sydney Day 1 Match Report

Ashes 2025-26: एशेज सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड की टीम इस सीरीज को पहले ही हार चुकी है, ऐसे में ये 5वां टेस्ट महज औपचारिकता है. इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो कि सही साबित होता नजर आ रहा है. मैच के पहले दिन जल्दी 3 विकेट गिरने के बाद जो रूट और हैरी ब्रूक की जोड़ी ने टीम की पारी को संभाला और स्कोर 200 के पार ले गए. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज इन दोनों के सामने काफी बिखरे हुए नजर आए. इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 211 का स्कोर खड़ा कर लिया है.

रूट और ब्रूक की जोड़ी ने दिखाया दम

सिडनी टेस्ट का पहला दिन बारिश से बाधित रहा, जिसके कारण महज 45 ओवरों का खेल ही हो पाया. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने इस मैच में अपनी काबिलियत को दिखाते हुए सीरीज का दूसरा 50+ स्कोर बनाया. उन्होंने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर 192 गेंदों में 154 रनों की साझेदारी बना ली है और दिन का खेल खत्म होने तक दोनों क्रीज पर बने हुए हैं. हैरी ब्रूक ने 92 गेंदों का सामना करते हुए 78 रन बना लिए हैं. एक वक्त पर इंग्लिश टीम का स्कोर 57 रनों पर 3 विकेट हो गया था लेकिन दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए फिलहाल टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है.

पहले दिन परेशानी में दिखे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

सिडनी टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बाद में रूट और ब्रूक की जोड़ी के आगे कारगर साबित नहीं हो सके. स्टार्क ने एक बार फिर से बेन डकेट के रूप में टीम को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद नेसर और बौलेंड ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया. स्टार्क इस मैच में थोड़े महंगे भी साबित हुए. उन्होंने 12 ओवर की गेंदबाजी में 53 रन खर्च किए और महज 1 विकेट ही निकाल पाए. मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया सबसे पहले इंग्लैंड को ऑल आउट करना चाहेगी.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- बाबर आजम IN, रिजवान OUT, पाकिस्तान ने ICC को सौंपा T20 World Cup 2026 का प्रोविजनल स्क्वाड


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.