Ashes 2025-26: स्टीव स्मिथ कप्तान, 2 खिलाड़ियों का डेब्यू, पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का ऐलान
Ashes 2025-26: एशेजी सीरीज के पहले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का ऐलान हो चुका है. पैट कमिंस इस टेस्ट से बाहर रहेंगे तो वहीं उनकी जगह स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में 2 खिलाड़ी डेब्यू करते हुए दिखेंगे. आइए आपको भी दिखाते हैं प्लेइंग 11....
Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच रेड बॉल क्रिकेट की सबसे बड़ी सीरीज एशेज को लेकर हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. 21 नवंबर से पर्थ के मैदान पर इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस हाई वोल्टेज मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. पैट कमिंस इंजरी के चलते पहले मैच से बाहर है तो वहीं उनकी जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट टीम में 2 खिलाड़ी इस मैच में डेब्यू करते हुए नजर आएंगे. कैसी नजर आ रही है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 आइए आपको भी बताते हैं.
HERE WE GO 🤩
The Australian XI for the first Ashes Test in Perth 👇 pic.twitter.com/6lXwDZ7hBe---Advertisement---— cricket.com.au (@cricketcomau) November 20, 2025
ये 2 खिलाड़ी करेंगे टेस्ट टीम में डेब्यू
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए जेक वेदराल्ड और ब्रेंडन डोगेट डेब्यू करते हुए नजर आएंगे. जोश हेजलवुड की इंजरी को एहतियात के तौर पर देखते हुए मैनेजमेंट ने उनको पहले टेस्ट से बाहर रखने का फैसला किया है. उनकी जगह ब्रेंडन डोगेट को टीम में जगह मिली है. इसी के साथ जेक वेदराल्ड को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. वेदराल्ड सलामी बल्लेबाज के तौर पर उस्मान ख्वाजा के साथ टीम के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे.
स्टीव स्मिथ की कप्तानी में उतरेगी ऑस्ट्रेलिया
स्टीव स्मिथ पहली बार ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी नहीं कर रहे हैं. वो पहले भी टीम की कमान संभाल चुके हैं और उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था. स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 40 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 23 मैचों में टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 10 मैचों में हार का सामना किया है और 7 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.
पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, जेक वेदराल्ड, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट.