Ashes 2025-26: दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड का हुआ ऐलान, कप्तान की नहीं बन पाई जगह
Ashes 2025-26: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरे टेस्ट के लिए भी स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. टीम में एक भी बदलाव नहीं हुआ है और स्टीव स्मिथ ही कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. ये मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा.
Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज की इस सीरीज की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में जीत के साथ की है. पर्थ टेस्ट में मेजबानों ने महज 2 दिनों में ही इंग्लैंड को घुटनों पर ला दिया और 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. पहले टेस्ट में कप्तान पैट कमिंस इंजरी के चलते नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे थे. सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा और इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. पैट कमिंस की इस बार भी टीम में वापसी नहीं हो पाई है. उनकी जगह स्टीव स्मिथ ही कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे.
पैट कमिंस की नहीं हो पाई वापसी
कप्तान पैट कमिंस दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं. चोट के चलते उन्होंने पहला टेस्ट मिस किया था और हर किसी को उम्मीद थी कि वो गाबा में टीम का हिस्सा बनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. उन्होंने जुलाई के महीने में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था और उसके बाद से ही वो क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. एशेज के लिए टीम में वापसी करने को वो बेताब हैं. इसके लिए नेट्स में जमकर मेहनत भी कर रहे हैं. ऐसे में अब हर किसी को उम्मीद है कि वो तीसरे टेस्ट में टीम के साथ जुड़ेंगे.
टीम में नहीं हुआ कोई बदलाव
पर्थ में जोरदार जीत के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वाड में कोई बदलाव नहीं किया गया है. टीम सेम कॉम्बिनेशन के साथ उतर रही है. ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या विनिंग प्लेइंग 11 से क्या छेड़छाड़ की जाएगी.
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डोगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर