Ashes 2025-26: तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड का ऐलान, कप्तान पैट कमिंस की हुई टीम में वापसी
Ashes 2025-26: एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. टीम के कप्तान पैट कमिंस की स्क्वाड में वापसी हो चुकी है. फिलहाल, सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. कमिंस के जुड़ने से स्क्वाड को और भी मजबूती मिली है.
Ashes 2025-26: इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के तीसरे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. इस मैच के कंगारू टीम के स्क्वाड में कप्तान पैट कमिंस की वापसी हो चुकी है. चोटिल होने के चलते वो पहले 2 टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे. कमिंस आखिरी बार जुलाई 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आए थे. इसके बाद बैक इंजरी के चलते क्रिकेटिंग एक्शन से दूर थे. हालांकि, एशेज में ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा बना कर रखा है. पहले 2 मैचों में टीम ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. सीरीज का अगला मुकाबला 17 दिसंबर से शुरू होगा.
5 महीने बाद हो रही कमिंस की वापसी
पैट कमिंस 5 महीने के लंबे इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलिया में वापसी कर रहे हैं. कमिंस की वापसी ऑस्ट्रेलिया की टीम को मजबूती देगा और तीसरे टेस्ट में उनका खेलना तय है. स्टीव स्मिथ अब एडिलेड में कप्तानी नहीं करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने कमिंस की वापसी पर कहा, “हमे लगता है कि वो जितने फिट हो सकते थे उतने हो चुके हैं. वो उस जगह से कहीं आगे हैं जहां हम सोच रहे थे.” कमिंस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में 8 विकेट हासिल किए थे.
हेजलवुड पूरी सीरीज से हुए बाहर
कप्तान पैट कमिंस के अलावा एक और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी इंजर्ड थे. कमिंस की वापसी तो हो गई है लेकिन जोश हेजलवुड पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनको रिकवर होने में अभी समय लगेगा, जिसके चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें सीरीज से बाहर करने का फैसला किया है. हेजलवुड का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका जरूर है लेकिन टीम का मौजूदा फॉर्म बेहद ही शानदार नजर आ रहा है.
एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर