Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया के इस कदम से सिडनी टेस्ट में बना इतिहास, 135 साल बाद हुआ ऐसा कमाल
Ashes 2025-26: एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में उतरते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 135 सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सीरीज में टीम पहले ही 3 मैचों में जीत हासिल करते हुए कब्जा कर चुकी है. आइए आपको भी बताते हैं इस 135 साल पुराने रिकॉर्ड के बारे में....
Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने मुकाबले में बढ़त हासिल कर ली है. बारिश से बाधित दिन में इंग्लिश टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 211 रन का स्कोर खड़ा कर दिया है और अब हर किसी की निगाहें दूसरे दिन पर बनी हुई हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैच में अपने एक फैसले से हर किसी को चौंका दिया तो वहीं इसी के साथ इतिहास रचने का काम भी किया. 135 सालों के बाद ऑस्ट्रेलिया किसी सिडनी टेस्ट में बिना प्रमुख स्पिन गेंदबाज के उतरी है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई भी प्रमुख स्पिन गेंदबाजी नहीं खेल रहा है.
With Todd Murphy left out, Australia have opted against picking a specialist spinner for the third time in this Ashes series.
It's the first time since 1888 that they have gone without a spinner in a Test at the SCG 😳 pic.twitter.com/dIqb8UgmVb---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 3, 2026
1888 के बाद पहली बार हुआ ऐसा
ऑस्ट्रेलिया की टीम 1888 में आखिरी बार सिडनी के मैदान पर बिना किसी स्पिन गेंदबाज के खेलने के लिए उतरी थी. इसके बाद टीम जब भी मैच खेली टीम में एक प्रमुख स्पिनर तो जरूर रहा है लेकिन इस बार 135 सालों के बाद एक बार फिर स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने बिना प्रमुख स्पिन गेंदबाज के उतरने का फैसला किया है. टीम पर नजर डाले तो 3 प्रमुख तेज गेंदबाज है तो वहीं 2 तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर खेल रहे हैं. सिडनी के मैदान पर ऐसा 135 सालों के बाद हो रहा है लेकिन इस एशेज सीरीज में हम ऐसा होते पहले भी देख चुके हैं.
सीरीज पहले ही जीत चुकी है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस सीरीज में शुरुआत से ही कमाल का प्रदर्शन किया है और पहले 3 मैचों में ही जीत हासिल करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली है. चौथे मैच में इंग्लैंड ने भले ही जीत हासिल की हो लेकिन सीरीज में कंगारू पूरी तरह से हावी रहे हैं. मेलबर्न में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया में 14 साल के लंबे इंतजार के बाद कोई टेस्ट जीत नसीब हुई थी.
सिडनी में पहले दिन दिखा रूट और ब्रूक का शो
सिडनी टेस्ट का पहला दिन बारिश से बाधित रहा, जिसके कारण महज 45 ओवरों का खेल ही हो पाया. पहले दिन इंग्लैंड के लिए जो रूट और हैरी ब्रूक की जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया है. रूट 72 तो वहीं ब्रूक 78 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दूसरे दिन का खेल किस तरफ जाएगा देखना दिलचस्प होगा.