Ashes 2025-26: पर्थ टेस्ट में स्टार्क और हेड के तूफान में उड़ी इंग्लैंड, 16 मैच बाद भी नसीब नहीं हुई जीत
Ashes 2025-26: एशेज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल कर ली है. ट्रेविस हेड के रिकॉर्ड तूफानी शतक के दम पर कंगारुओं ने बिना किसी परेशानी के मैच अपने नाम किया. महज 2 दिनों में ही ये मुकाबला खत्म हो गया. पढ़िए पूरी खबर
Ashes 2025-26: एशेज सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला गया. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ ये मुकाबला इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है. एशेज के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई मैच महज 2 दिनों में ही खत्म हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने खेल के दूसरे दिन ही मैच 8 विकेट से जीत लिया. कंगारुओं के लिए इस मैच में बल्ले से ट्रेविस हेड और गेंद से मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाया. हेड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए धुआंधार शतक जड़ तो वहीं स्टार्क ने इस मैच में 10 विकेट हासिल किए.
इंग्लैंड को 16 मैचों से जीत का इंतजार
इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे की शुरुआत भी हार के साथ ही हुई है. इंग्लैंड की टीम का ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए हाल बेहाल ही नजर आया है. पिछले 16 टेस्ट मैचों में टीम को 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं 2 मैच ड्रॉ रहे हैं. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की एशेज सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. एशेज की बात करें तो इंग्लैंड ने आखिरी बार साल 2015 में ये सीरीज जीती थी.
2 दिनों में ही खत्म हो गया मुकाबला
पर्थ टेस्ट का पहला दिन बेहद ही ऐतिहासिक रहा. टेस्ट के पहले ही दिन 19 विकेट गिरे जो कि एशेज के इतिहास में पहली बार हुआ था. मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम ने 172 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए इस पारी में हैरी ब्रूक ने अर्धशतक जड़ा था. इसके बाद इंग्लिश गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भी घुटने टेक दिए. पूरी टीम महज 132 के स्कोर पर ही ढेर हो गई. पहली पारी खत्म होने के बाद इंग्लैंड के पास 40 रनों की लीड थी.
दूसरी पारी में भी इंग्लिश बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए 40 रनों की लीड होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा. ऑस्ट्रेलिया को इस रन चेज में कोई परेशानी नहीं हुई और हेड के शतक के दम पर टीम ने 8 विकटों से मैच अपने नाम कर लिया.