Ashes 2025-26: पिंक बॉल टेस्ट में दिखा ऑस्ट्रेलियाई फैंस का अजीबो-गरीब सेलिब्रेशन, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट के दूसरे दिन कमाल का प्रदर्शन करते हुए 44 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. टीम के इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए स्टैंड में मौजूद फैंस काफी खुश नजर आए. उन्होंने एक ऐसा सेलिब्रेशन किया जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी ये वीडियो यहां देख सकते हैं.
Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन धमाकेदार प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जडते हुए मैच में टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कंगारुओं के पास पहली पारी में 44 रनों की बढ़त हो चुकी है और टीम के पास अभी भी 4 विकेट बचे हुए हैं. टीम के इस प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया के फैंस काफी खुश नजर आए. फैंस ने स्टैंड में कुछ ऐसा कर दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उनकी इस अजीबो गरीब हरकत को देख लोग सोशल मीडिया पर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई फैंस का ओनखा सेलिब्रेशन
ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में जैसे ही लीड हासिल की पूरे स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई फैंस खुशी से झूम उठे. पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इसी बीच 3 फैंस ने अपनी अनोखे सेलिब्रेशन से हर किसी का ध्यान खींचा. जैसे ही टीम ने बढ़त बनाई स्टैंड में मौजूद 3 फैन अपनी शर्ट उतारकर हवा में लहराते हुए दिखे. जिस समय ये घटना हुई तब एलेक्स कैरी और माइकल नेसर की जोड़ी क्रीज पर थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दिखाया दम
पिंक बॉल टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के नाम ही रहा. शुरुआत से ही कंगारू बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरे. टीम ने 73 ओवर में ही बोर्ड पर 378 रन लगा दिए हैं. कप्तान स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सीरीज का अपना पहला अर्धशतक जमाया. उन्होंने 85 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एलेक्स कैरी और माइकल नेसर की जोड़ी क्रीज पर बनी हुई है. इंग्लैंड के गेंदबाज तीसरे दिन मैच में वापसी करना चाहेंगे तो वहीं ऑस्ट्रेलिया अपनी बढ़त को और ज्यादा करना चाहेगी.