Ashes 2025-26: ‘ये दुनिया में कहीं और होता तो…’, 2 दिन में बॉक्सिंग डे टेस्ट खत्म होने पर बेन स्टोक्स ने खड़े किए सवाल
Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में महज 2 दिनों में ही खत्म हो गया. सीरीज में ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब मैच महज 2 दिनों के अंतराल में ही खत्म हो गया. इसके बाद से ही पूरे क्रिकेट जगत में इसको लेकर सवाल खड़ा हो रहा है. इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने भी इस मामले को लेकर चुप्पी तोड़ी है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है....
Ashes 2025-26: इंग्लैंड ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है. मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया ये मैच महज 2 दिनों में ही खत्म हो गया. 100 साल में ऐसा केवल दूसरी बार ही हुआ है जब एशेज सीरीज का कोई मुकाबला महज 2 दिनों में ही खत्म हो गया है. इससे पहले पर्थ टेस्ट भी 2 दिनों में ही खत्म हो गया था. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया में एशेज के लिए तैयार की गई पिचों पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. पूरे क्रिकेट जगत में इसको लेकर चर्चा हो रही है तो वहीं इसी बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए क्या कुछ कहा आइए आपको भी बताते हैं.
Ben Stokes said, “a Boxing Day Test match finishing in 2 days is certainly not ideal, but you can’t change that. If that was somewhere else in the world, you know, there'd be hell on”. pic.twitter.com/2pxzDH8VaO
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 27, 2025
बेन स्टोक्स ने मेलबर्न की पिच पर खड़े किए सवाल
इंग्लैंड ने मेलबर्न में खेला गया बॉक्सिंग डे टेस्ट जीत तो लिया लेकिन इसके बाद भी पिच के मिजाज से कप्तान बेन स्टोक्स खुश नजर नहीं आए. उन्होंने इस मैच के जल्दी खत्म होने को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, “बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच महज 2 दिनों में ही खत्म हो गया जो कि नहीं होना चाहिए था लेकिन आप इसे बदल नहीं सकते हैं. अगर ये दुनिया में किसी और जगह पर होता तो आप जानते ही हैं बवाल मच चुका होता.”
भारत में अगर किसी मैच के लिए स्पिन ट्रेक बनता है और मैच तीन दिनों में खत्म हो जाता है तो उसके ऊपर सवाल खड़े होने लगते हैं. ऐसे में इस पिच को लेकर क्रिकेट जगत किस बात पर सहमति बनाए ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
इंग्लैंड को 14 साल बाद मिली जीत
इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया में ये जीत बेहद ही खास रही. टीम ने 14 साल के इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में कोई टेस्ट मैच हराया है. इसी के साथ इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में खेले पिछले 18 टेस्ट हारे थे. फिलहाल इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में जीत हासिल करते हुए लाज बचाने का काम किया है. बेन स्टोक्स की कप्तानी में टीम सीरीज में 3-1 से पीछे है. सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी के मैदान पर 4 जनवरी से खेला जाएगा.