Ashes 2025-26: तीसरे दिन मिचेल स्टार्क ने बल्ले और गेंद दोनों से मचाई तबाही, इंग्लिश बल्लेबाजों ने टेक दिए घुटने
Ashes 2025-26: पिंक बॉल टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी के बल्ले से कहर ढाया और अर्धशतक जड़ इंग्लिश टीम को पीछे धकेला. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम 43 रन पीछे है और टीम के पास 4 विकेट बचे हुए हैं. पढ़िए पूरी खबर
Ashes 2025-26: ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया काफी आगे निकल चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. पहली पारी में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 4 विकेट हासिल करने के लिए 182 रन खर्च करने पड़े. मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी से धमाल मचाने के बाद बल्लेबाजी में रंग जमाया. उन्होंने 141 गेंदों का सामना करते हुए 77 रनों की पारी खेली. इसके बाद जब इंग्लैंड को बल्लेबाजी का मौका मिला तो एक बार फिर टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया पिंक बॉल टेस्ट में काफी आगे नजर आ रही है.
We end Day 3 trailing Australia by 43 runs, with four wickets in hand. pic.twitter.com/YulAFi3xVC
---Advertisement---— England Cricket (@englandcricket) December 6, 2025
पिंक बॉल टेस्ट में स्टार्क का कहर
गाबा के मैदान पर खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मुकाबले में मिचेल स्टार्क का कहर देखने को मिला है. पहले उन्होंने गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी में 6 विकेट हासिल किए. इसके बाद जब बल्लेबाजी का मौका आया तो उन्होंने 77 रनों की पारी खेली. निचले क्रम में उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 511 रन बना डाले. पहली पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 177 रनों की अहम बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 2 विकेट चटका दिए हैं. पहली पारी में शतक जड़ने वाले जो रूट और जेमी स्मिथ को उन्होंने आउट किया.
चौथे दिन ही खत्म हो जाएगा मैच?
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में भी 6 विकेट गंवा दिए हैं. शानदार शुरुआत के बाद एक बार फिर से इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई. 90 के स्कोर पर टीम का केवल एक विकेट ही गिरा हुआ था लेकिन इसके बाद टीम ने अब 128 रनों पर 6 विकेट खो दिए हैं. इंग्लैंड की टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 43 रन पीछे चल रही है. बेन स्टोक्स और विल जैक्स की जोड़ी क्रीज पर बनी हुई है. अगर इंग्लैंड की पारी नहीं संभल पाई तो संभावना है कि चौथे दिन मैच खत्म हो जाएगा और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 की बढ़त बना लेगी.