Ashes 2025-26: जो रूट के दम पर गाबा टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड का पलड़ा भारी, स्टार्क को नहीं मिला कोई सपोर्ट
Ashes 2025-26: गाबा टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से जो रूट के नाम रहा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला शतक लगाते हुए टीम को मैच में एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने दमदार गेंदबाजी करते हुए पंजा खोला. आइए आपको भी बताते हैं पहले दिन का पूरा लेखा जोखा…
Ashes 2025-26: गाबा टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है. जो रूट के शतक के दम पर इंग्लिश टीम ने 9 विकेट खोकर 325 रन बना लिए हैं. जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपने करियर का पहला शतक जड़ा. पहले दिन का खेल खत्म होने तक कोई भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उनको आउट नहीं कर पाया है और वो 135 रन बनाकर नाबाद खड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क एक बार फिर अपने रंग में नजर आए और उन्होंने पहले दिन 6 विकेट चटकाए. हालांकि उनको बाकी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का साथ नहीं मिला.
🚨 HE’S DONE IT! 🚨
No doubt before. No doubt now.
A true great of the game 🙌 pic.twitter.com/TpZex7RpaL---Advertisement---— England Cricket (@englandcricket) December 4, 2025
जो रूट ने जड़ा ऐतिहासिक शतक
जो रूट ने गाबा टेस्ट के पहले ही दिन अपने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में अपने शतक का सूखा खत्म किया. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए ये उनके करियर की 30वीं पारी थी. टेस्ट क्रिकेट में ये उनका 40वां शतक रहा. उनकी ये पारी इसलिए भी बेहद खास रही क्योंकि पिंक बॉल टेस्ट में इंग्लैंड के अपने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए थे और मिचेल स्टार्क पूरे रंग में नजर आ रहे थे. मुश्किल परिस्थितियों से टीम को निकालते हुए उन्होंने ये पारी खेली है. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने भी उनका बखूबी साथ निभाया. उन्होंने 93 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली.
Two Tests, two five-wicket hauls for 𝙈𝙞𝙩𝙘𝙝𝙚𝙡𝙡 𝙎𝙩𝙖𝙧𝙘 in the Ashes 🔥#WTC27 | #AUSvENG 📝: https://t.co/BNKjBSJuJb pic.twitter.com/LLRuNDHtBv
---Advertisement---— ICC (@ICC) December 4, 2025
स्टार्क ने गाबा में भी खोला पंजा
ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पर्थ टेस्ट के बाद गाबा में भी पंजा खोला है. उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट के पहली पारी के पहले दिन 6 विकेट हासिल किए. उन्होंने एक बार फिर से टेस्ट मैच की पारी के पहले ही ओवर में विकेट चटकाया. इसी के साथ वो इस पारी में अपना तीसरा विकेट हासिल करते ही विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए पाकिस्तान के वसीम अकरम को पीछे छोड़ा है. अब स्टार्क के नाम टेस्ट क्रिकेट में 418 विकेट हो गए हैं.