Ashes 2025-26: 2 दिन में जीता मुकाबला, फिर भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को हुआ करोड़ों का नुकसान, जानें क्यों?
Ashes 2025-26: पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पहले ही मैच में जीत हासिल हुई है. ये मैच महज 2 दिनों में ही खत्म हो गया. ट्रेविस हेड के तूफानी शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने एक ही सेशन में 205 रनों का टारगेट हासिल कर लिया. इस जीत के बाद भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भारी नुकसान हुआ है.
Ashes 2025-26: एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल कर ली है. ये मुकाबला महज 2 दिनों में ही खत्म हो गया. मैच के पहले दिन 19 विकेटों का पतन हुआ जो कि पिछले 100 सालों में पहली बार हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने दूसरी पारी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए तूफानी शतक जड़ा और टीम को आसानी से जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच तो जीत लिया लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इससे भारी नुकसान भी हुआ है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार मुकाबला महज 2 दिनों में खत्म होने के चलते करोड़ों का नुकसान हुआ है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का भारी नुकसान
एबीसी स्पोर्ट्स के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार पर्थ टेस्ट 2 दिनों में खत्म हो जाने के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 17.35 करोड़ का नुकसान हुआ है. मैच के बचे आगामी तीन दिनों के टिकट पहले से ही बिक चुके थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बिके हुए टिकटों का रिफंड देना होगा. एशेज के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई टेस्ट मैच में महज 2 दिनों में ही खत्म हो गया.
ट्रेविस हेड ने भी दर्शकों से मांगी माफी
इस मैच को दूसरे ही खत्म करने में ट्रेविस हेड का बहुत बड़ा योगदान रहा. उन्होंने महज 69 गेंदों में शतक जड़ टीम को जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया में बिना किसी परेशानी के एक ही सेशन में 205 रनों का स्कोर 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. हेड ने अपनी पारी में किसी भी इंग्लिश गेंदबाज को नहीं छोड़ा. उन्होंने हर किसी की गेंदों की धुलाई करते हुए रनों की बारिश की. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने मैच के तीसरे दिन का इंतजार कर रहे दर्शकों से माफी भी मांगी.