Ashes 2025-26: दूसरे टेस्ट से बाहर हुए मार्क वुड, इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में विल जैक्स को मिली जगह
Ashes 2025-26: पर्थ टेस्ट में हार के बाद दूसरे टेस्ट में वापसी के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव किया गया है. टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड चोटिल हो गए है, जिसके चलते उनको बाहर किया गया है. उनकी जगह इस बार टीम में विल जैक्स को शामिल किया गया है. यहां देखें टीम की प्लेइंग 11
Ashes 2025-26: पर्थ के बाद अब एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रिसबेन गाबा के मैदान पर होगा. इस मैच के लिए इंग्लैंड की तरफ से प्लेइंग 11 का ऐलान हो चुका है. इंग्लिश टीम के घातक तेज गेंदबाज मार्क वुड को दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है. मार्क वुड इंजरी के चलते इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह ऑलराउंडर विल जैक्स को टीम में शामिल किया गया है. जैक्स ने अब तक केवल 2 टेस्ट मैच ही खेले हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस प्लेइंग 11 का ऐलान सोशल मीडिया पर किया गया है.
📋 We've made one change to our XI for the second Test…
Enter stage right, Will Jacks 👊---Advertisement---— England Cricket (@englandcricket) December 2, 2025
विल जैक्स का रेड बॉल में कैसा है प्रदर्शन?
विल जैक्स ने इंग्लैंड के लिए केवल 2 टेस्ट मैच ही खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 89 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट भी हासिल किए हैं. बल्लेबाजी में वो ओपनिंग के साथ-साथ लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. टीम में उनके शामिल होने से इंग्लिश टीम को मजबूती जरूर मिलेगी. विल जैक्स के फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 84 पारियों में 2592 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 16 अर्धशतक भी जड़े हैं.
दूसरे टेस्ट में वापसी करने उतरेगी इंग्लैंड
पर्थ टेस्ट में इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा था. महज 2 दिनों में ही ये टेस्ट खत्म हो गया था और ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मैच में हार के बाद इंग्लिश टीम ब्रिसबेन में वापसी करने के लिए उतरेगी. बेन स्टोक्स की कप्तानी में टीम अगर इस मैच में भी हार जाती है तो सीरीज में वापसी करना मुश्किल हो जाएगा. इंग्लैंड की टीम ने आखिरी बार साल 2015 में एशेज सीरीज जीती थी. इसके बाद से या तो ऑस्ट्रेलिया जीत हासिल करती है या तो सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई है.
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ, विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर