Ashes 2025-26: खत्म हुआ 14 साल का इंतजार, बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड ने दर्ज की 4 विकेट से धमाकेदार जीत
Ashes 2025-26: इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 3 मैचों के लंबे इंतजार के बाद जीत नसीब हो गई है. टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में वापसी करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की है. इंग्लिश टीम इस सीरीज को पहले ही गंवा चुकी है लेकिन इस जीत ने टीम की साख बचाने का काम किया है. इस मैच में तेज गेंदबाज जोश टंग जीत के हीरो रहे. पढ़िए पूरी खबर
Ashes 2025-26: एशेज सीरीज में आखिरकार इंग्लैंड को पहली जीत का स्वाद लग गया है. मेलबर्न में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की. पर्थ टेस्ट की तरह ही बॉक्सिंग डे टेस्ट भी महज 2 दिनों में ही खत्म हो गया. इंग्लैंड ये सीरीज पहले ही हार चुका है लेकिन इस मैच में जीत हासिल कर टीम ने अपनी इज्जत बचाने का काम किया है. मैच की चौथी पारी में इंग्लैंड को जीत के लिए 175 रनों की दरकार थी, जिसे टीम ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मैच में टीम के लिए तेज गेंदबाज जोश टंग जीत के हीरो रहे. उन्होंने दोनों पारियों में धारदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए.
Ben Stokes gets the final wicket and our target is set… 1️⃣7️⃣5️⃣ to win.
COME ON BOYS! 🏴 pic.twitter.com/jQZrJu5ENS---Advertisement---— England Cricket (@englandcricket) December 27, 2025
14 साल के इंतजार के बाद मिली जीत
इंग्लैंड ने आखिरी बार साल 2011 में सिडनी में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच जीता था. सीरीज जीत तो दूर की बात है, इसके बाद से लगातार टीम को टेस्ट में हार का सामना करना पड़ रहा था. 14 साल के लंबे इंतजार के बाद बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लिश टीम को जीत नसीब हुई है. 18 मैचों में हार की लंबी स्ट्रीक खत्म कर कप्तान बेन स्टोक्स भी भावुक नजर आए. इस सीरीज के पहले 3 मैचों में इंग्लैंड को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था लेकिन आखिरकार मेलबर्न में टीम के लिए टीम का इंतजार खत्म हो गया है.
मेलबर्न की पिच पर गेंदबाजों का रहा बोलबाला
मेलबर्न के मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में गेंदबाजों के नाम रहा. मैच के पहले ही दिन रिकॉर्ड 20 विकेट गिरे और महज 2 दिनों में ही मैच खत्म हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लिश टीम 110 रनों पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 46 रनों की बढ़त हासिल की. इसके बाद इंग्लिश गेंदबाजों ने जबरदस्त कमबैक किया और दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को महज 132 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. इसके बाद इंग्लैंड ने 175 रनों के लक्ष्य को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.