---Advertisement---

 
क्रिकेट

Ashes 2025-26: बॉक्सिंग डे टेस्ट में हैरी ब्रूक ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

Ashes 2025-26: बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा. पहले दिन कुल 20 विकेट गिरे, जिसमें दोनों ही टीमें ऑल आउट हुईं. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक बड़ा कारनामा कर दिया है और वो ऐसा कमाल करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

Harry Brook fastest to reach 3000 runs in Test cricket
Harry Brook fastest to reach 3000 runs in Test cricket

Ashes 2025-26: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम बुरी हालत में नजर आ रही है. पहले तीन मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच पर भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इंग्लैंड की बल्लेबाजी मैच की पहली पारी में ताश के पत्तों की तरह बिखरती हुई नजर आई. इस पारी में इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 41 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी इस छोटी पारी के दम पर इंग्लैंड के बल्लेबाज ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले ये कमाल कोई भी नहीं कर पाया था.

सबसे तेज 3 हजार रन बनाने का कारनामा

हैरू ब्रूक ने इस पारी के दम पर टेस्ट क्रिकेट में अपने 3 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये कमाल सबसे तेज पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गेंदों के लिहाज से उन्हें 3 हजार रन पूरा करने के लिए महज 3468 गेंदें लगी. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के नाम दर्ज था. उन्होंने 3610 गेंदों में ये कारनामा किया था. टॉप बल्लेबाजों की इस लिस्ट में 2 भारतीय बल्लेबाजों का नाम भी है. यहां देखें लिस्ट…

सबसे कम गेंदों में 3000 टेस्ट रन

  • 3468 गेंद – हैरी ब्रूक
  • 3610 गेंद – एडम गिलक्रिस्ट
  • 4047 गेंद – डेविड वॉर्नर
  • 4095 गेंद – ऋषभ पंत
  • 4129 गेंद – वीरेंद्र सहवाग

बॉक्सिंग डे टेस्ट में पिछड़ी इंग्लैंड

बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया. दोनों टीमें एक बार फिर सीरीज के पहले ही दिन ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम महज 110 रन ही बना पाई. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भी अपनी पकड़ मजबूत करते हुए पहली पारी में 46 रनों की अहम बढ़त हासिल की. इंग्लैंड ने आखिरी बार साल 2015 में एशेज सीरीज जीती थी और इस बार भी इंतजार लंबा हो चुका है. 

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- VHT 2025-26: विराट कोहली ने बल्ले से फिर काटा गदर, महज इतनी गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़ मचाया कोहराम


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.