Ashes 2025-26: जो रूट ने खत्म किया 13 सालों का इंतजार, ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर जड़ा पहला शतक
Ashes 2025-26: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने गाबा टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. 13 सालों के लंबे इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर रूट के नाम ये पहला शतक रहा. उनके इस प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड सीरीज के दूसरे मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. पढ़िए पूरी खबर
Ashes 2025-26: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट का 13 सालों लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. गाबा टेस्ट में उन्होंने बल्ले से धमाल मचाते हुए ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपना पहला शतक जड़ दिया है. उनके टेस्ट करियर का ये 40वां शतक है. पर्थ टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद पिंक बॉल टेस्ट में एक बार फिर से हर किसी की उनके ऊपर बनी हुई थी. उन्होंने इस बार इंग्लिश क्रिकेट टीम के फैंस को निराश नहीं होने दिया और मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. उन्होंने इस पारी में कमाल का धैर्य दिखाते हुए मैदान के चारों तरफ रन बटोरे और अपने सभी आलोचकों के मुंह पर ताला लगाया.
🚨 HE’S DONE IT! 🚨
No doubt before. No doubt now.
A true great of the game 🙌 pic.twitter.com/TpZex7RpaL---Advertisement---— England Cricket (@englandcricket) December 4, 2025
46 पारियों का इंतजार हुआ खत्म
ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पहला शतक जड़ते हुए रूट ने 46 पारियों के इंतजार को खत्म कर दिया है. स्कॉट बोलैंड की गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने ये खास उपलब्धि हासिल की. उन्होंने सभी फॉर्मेट को मिलाकर ऑस्ट्रेलिया में 35 मैच खेले हैं जिसमें अब उनके नाम 1 शतक और 13 अर्धशतक हो गए हैं. सिर्फ टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो वो ऑस्ट्रेलिया में 16 मैचों की 30 पारियों में बल्लेबाजी कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 9 अर्धशतक जड़े तो वहीं 3 बार शून्य पर भी आउट हुए.
इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया
जो रूट की इस पारी के दम पर दूसरे मैच में इंग्लिश टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. मैच की शुरुआत में ही 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद रूट को क्रीज पर उतरना पड़ा. इसके बाद उन्होंने पूरे संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए गाबा के मैदान पर शतक जड़ा तो वहीं टीम के स्कोर को भी 300 के पार पहुंचाया. सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने भी उनका बखूबी साथ दिया. उन्होंने 93 गेंदों का सामना करते हुए 76 रनों की पारी खेली.