---Advertisement---

 
क्रिकेट

Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया के लिए आई बुरी खबर, जोश हेजलवुड फिर हुए चोटिल, पूरी सीरीज से होंगे बाहर?

Ashes 2025-26: पिंक बॉल टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड को एक और चोट लग गई है, जिसने टीम की टेंशन बढ़ाने का काम किया है. वो पहले से ही हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे थे. इसके चलते अब उनके ऊपर पूरी एशेज सीरीज से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है. पढ़िए पूरी खबर

Josh Hazlewood Injury
Josh Hazlewood Injury

Ashes 2025-26: एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के बीच ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पर पूरी एशेज सीरीज से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार उनको एक और चोट लग गई है. अभी तक वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए हैं क्योंकि वो हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं. अब उनको एक और चोट लगना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी बुरी खबर है. हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस पहले 2 टेस्ट मैचों में इंजरी के चलते ही टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं.

रिहैब के दौरान ही लगी दोबारा चोट

जोश हेजलवुड हैमस्ट्रिंग की समस्या लगभग पूरी तरह उभरने ही वाले थे कि उनके पैर में एड़ी के पास दर्द की दिक्कत सामने आई है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार हैमस्ट्रिंग इंजरी से रिहैब करते हुए ही उनको ये दिक्कत हुई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ कहा गया है, “जोश हेजलवुड को एड़ी के पास दर्द की परेशानी हुई है, जब वो हैमस्ट्रिंग से उभरने के लिए रिहैब कर रहे थे. ये एक लो ग्रेड की समस्या है और वो अगले हफ्ते से दोबारा गेंदबाजी करना शुरू कर सकते हैं.”

सीरीज से बाहर हो जाएंगे हेजलवुड?

इस चोट के सामने आने के बाद अब बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि क्या जोश हेजलवुड पूरी एशेज सीरीज से बाहर हो जाएंगे. एडिलेड में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए उन्हें देखा ही नहीं जा रहा था लेकिन उम्मीद थी कि वो मेलबर्न और सिडनी में होने वाले मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं. इस उम्मीद पर भी अब पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है. हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलते हुए 24 की औसत से 295 विकेट हासिल किए हैं. कप्तान पैट कमिंस भी फिलहाल रिहैब कर रहे हैं और तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी हो सकती है. 

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- SMAT 2025: अभिषेक शर्मा ने बल्ले के बाद गेंद से भी जमाया रंग, वैभव सूर्यवंशी पड़े अर्जुन तेंदुलकर पर भारी!

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.