Ashes 2025-26: मेलबर्न में जोश टंग के नाम जुड़ा बड़ा कीर्तिमान, 27 साल में पहली बार हुआ ऐसा अद्भुत कारनामा
Ashes 2025-26: मेलबर्न में खेला जा रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा. दोनों ही टीमों के गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया और 20 विकेट चटकाए. मेलबर्न में इंग्लैंड के लिए जोश टंग सबसे सफल गेंदबाज बने और उन्होंने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. इसी के साथ उन्होंने बड़ा कारनामा किया है जो कि 27 साल के लंबे इंतजार के बाद हो पाया है.
Ashes 2025-26: एशेज सीरीज में बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा. पहले दिन के खेल में कुल 20 विकेट गिरे और दोनों ही पहली पारी में ऑल आउट हुई. इंग्लैंड के लिए जोश टंग सबसे सफल गेंदबाज बनकर सामने आए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के सामने तेज तर्रार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. इस शानदार गेंदबाजी के दम पर जोश टंग ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. मेलबर्न के मैदान पर कोई भी इंग्लिश गेंदबाज ये कमाल 27 साल के लंबे इंतजार के बाद कर पाया है.
WHAT A DELIVERY!
Steve Smith looks on puzzled after this peach from Josh Tongue.#Ashes | #PlayoftheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/NpkEgGxOQR---Advertisement---— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2025
1998 के बाद पहली बार हुआ ऐसा
मेलबर्न के मैदान पर आखिरी बार साल 1998 में इंग्लैंड के लिए खेलते हुए डीन डेडली ने 5 विकेट हॉल हासिल किया था. इसके बाद से इस ऐतिहासिक मैदान पर कोई भी इंग्लिश गेंदबाज एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल नहीं कर पाया था. जोश टंग ने बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में तूफानी गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए. टंग ने 11.2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 45 रन खर्च किए 5 कंगारू बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उनकी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर ही इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 152 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इंग्लैंड के लिए खेले 7 टेस्ट मैचों में टंग 36 विकेट चटका चुके हैं.
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की बढ़त
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन 46 रनों की बढ़त हासिल की है. पहली पारी में 152 रनों पर सिमटने के बाद ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने दम दिखाया. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 110 रनों पर ही आउट हो गई और कंगारुओं ने बढ़त बना ली है. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 4 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के 3 मैचों में जीत हासिल करते हुए सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है और इस मैच में भी फिलहाल आगे नजर आ रही है. दूसरे दिन का खेल इस मैच की दिशा तय करता हुआ नजर आएगा.