Ashes 2025-26: इस इंग्लिश गेंदबाज के सामने ढेर हो जाते हैं स्टीव स्मिथ, जब आए सामने तो हासिल किया विकेट
Ashes 2025-26: सीरीज के चौथे टेस्ट के पहले दिन इंग्लिश गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है. कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ इस पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और महज 9 रन बनाकर आउट हो गए. स्मिथ का विकेट एक बार फिर से एक ऐसे गेंदबाज ने लिया जो हर बार उनका शिकार करता है. पढ़िए पूरी खबर
Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेलने का काम किया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी फ्लॉप रहे. पहली पारी में कप्तान स्मिथ ने 31 गेंदों का सामना करते हुए महज 9 रनों की पारी खेली. वो एक बार फिर से ऐसे इंग्लिश गेंदबाज का शिकार बने जिन्होंने हर बार उनको अपना शिकार बनाया है. कौन है ये गेंदबाज आइए आपको भी बताते हैं.
TONGUE CLEANS UP SMITH WITH A BEAUTY!#AUSvENG #Ashes pic.twitter.com/7la9a0f3Sp
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 26, 2025
इस गेंदबाज के सामने बेबस स्मिथ
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने एक बार फिर से स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया. बॉक्सिंग डे टेस्ट में टंग की अंदर आती गेंद का स्मिथ के पास कोई जवाब नहीं था और वो क्लीन बोल्ड हो गए. जोश टंग के नाम एक बेहद ही शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने जब भी स्टीव स्मिथ के सामने गेंदबाजी की है उनका विकेट जरूर हासिल किया है. इससे पहले काउंटी चैंपियनशिप, 2 बार लॉर्ड्स में एशेज 2023 खेलते हुए तो वहीं एक बार हंड्रेड में टंग उन्हें आउट कर चुके हैं.
युवा करियर में स्मिथ को किया परेशान
साल 2023 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले जोश टंग का छोटा करियर काफी प्रभावशाली नजर आया है. उन्होंने टीम के लिए खेले 7 मैचों की 14 पारियों में 36 विकेट हासिल किए हैं. अपने टेस्ट करियर में वो 2 बार 5 विकेट हॉल भी हासिल कर चुके हैं. फिलहाल, हर किसी की नजर स्मिथ के ऊपर दूसरी पारी में होगी कि कैसे वो टंग के सामने खुद को खड़ा रख पाते हैं.
एशेज सीरीज की बात करें तो इंग्लैंड सीरीज गंवा चुकी है. पहले 3 टेस्ट मैचों में टीम को बेन स्टोक्स की कप्तानी में हार का सामना करना पड़ा. इंग्लिश टीम अब इस सीरीज में इज्जत बचाने के मकसद से खेल रही है. साल 2015 के बाद से इंग्लैंड एशेज सीरीज नहीं जीत सकी है.