Ashes 2025-26: 1,2 या 3 नहीं पूरे 26 बार मिचेल स्टार्क कर चुके हैं ये कमाल, गाबा में घातक गेंदबाजी से दोहराया इतिहास
Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का जलवा गाबा में इंग्लैंड के खिलाफ बखूबी देखने को मिल रहा है. उन्होंने एक बार फिर से टेस्ट मैच की शुरुआत अपने चिर परिचित अंदाज में की है. स्टार्क अपने टेस्ट करियर में ये कारनामा 26 बार कर चुके हैं और उनके अलावा इस लिस्ट में और कोई गेंदबाज दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है. पढ़िए पूरी खबर
Ashes 2025-26: पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद मिचेल स्टार्क एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी शुरुआत से ही रंग में नजर आए. उन्होंने एक बार फिर से टेस्ट मैच की पारी के पहले ही ओवर में विकेट चटका कर इतिहास रच दिया. टेस्ट क्रिकेट में उनसे ज्यादा बार ये कमाल कोई और गेंदबाज नहीं कर पाया है. एशेज 2025-26 सीरीज के पर्थ टेस्ट में उन्होंने जैक क्रॉली का विकेट पहले ही ओवर में चटकाया था. इसके बाद अब गाबा में भी उन्होंने ये कमाल दोहराया और बेन डकेट को खाता खोले बिना पहले ही ओवर में पवेलियन की राह दिखाई.
Another first over wicket for Mitchell Starc, it's the routine for this to take wickets in First Over, Duckett departs for a DUCK.
pic.twitter.com/Jhx4uarl3o---Advertisement---— ` (@Atomickohli17) December 4, 2025
26 बार पहले ही ओवर में झटका विकेट
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में मिचेल स्टार्क पारी के पहले ही ओवर में विकेट लेने का कमाल 26 बार कर चुके हैं. इस लिस्ट में उनके सबसे ताजा शिकार बेन डकेट बने हैं. इसकी शुरुआत भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के विकेट के साथ हुई थी. साल 2014-15 में जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंची थी तब उन्होंने पारी के पहले ही ओवर में मुरली विजय का विकेट हासिल किया था. इसके बाद दुनिया के तमाम ओपनिंग बल्लेबाजों को उन्होंने परेशान किया और अपनी इस लिस्ट को आगे बढ़ाते चले गए.
पिंक बॉल टेस्ट में स्टार्क का दबदबा
गाबा में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट खेला जा रहा है. पिंक बॉल से गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क और भी ज्यादा घातक हो जाते हैं. उन्होंने इस मैच में एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम किया. अब वो पिंक बॉल से किसी टीम के खिलाफ 20 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. 6 पारियों में उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है. इसी के साथ लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज के रूप में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में दिग्गज वसीम अकरम के रिकॉर्ड की बराबरी की है. टेस्ट मैचों में उनके नाम 102 मैचों में 414 विकेट हासिल किए हैं.