Ashes 2025-26: मिचेल स्टार्क की रफ्तार के आगे बेबस इंग्लिश बल्लेबाज, पहले ही स्पेल में बना डाला ये कीर्तिमान
Ashes 2025-26: पर्थ टेस्ट में मिचेल स्टार्क का दम देखने को मिल रहा है. उन्होंने पारी के पहले ही ओवर में धमाका करते हुए जैक क्रॉली का विकेट चटकाया. इसके बाद भी वो नहीं रुके और 2 बड़े विकेट हासिल किए. इसी के साथ उन्होंने एशेज में एक ना कीर्तिमान हासिल कर लिया है.
Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हाईवोल्टेज सीरीज एशेज की शुरुआत पर्थ के मैदान पर हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के हाथों में इस बार मेजबानी की जिम्मेदारी है. पहले टेस्ट मैच में मेहमान इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने मुसीबत बढ़ाने का काम किया है. स्टार्क ने एक बार फिर से अपने चिर परिचित अंदाज में गेंदबाजी करते हुए पहले ही ओवर में सफलता हासिल की. पहले ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने जैक क्रॉली का विकेट चटकाया. इसके बाद भी उनका कहर खत्म नहीं और उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों की नाक में दम करते हुए एक और बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है.
MITCHELL STARC GETS A WICKET IN THE FIRST OVER OF THE ASHES TEST…!!!! 🥶 pic.twitter.com/DhhBg7MbGy
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) November 21, 2025
एशेज में पूरे किए 100 विकेट
पर्थ टेस्ट में मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को कमाल की शुरुआत दिलाई है. पहले ओवर में विकेट हासिल करने के बाद उन्होंने बेन डकेट और जो रूट को भी पवेलियन की राह दिखाई. क्रॉली और रूट इस पारी में अपना खाता तक नहीं खेल पाए और स्टार्क का शिकार बने. रूट के विकेट के साथ ही स्टार्क के एशेज सीरीज में 100 विकेट भी पूरे हो गए हैं. मौजूदा टीम में खेल रहे खिलाड़ियों में स्टार्क के अलावा केवल नाथन लियोन हैं जो सीरीज में 100 विकेट पूरे कर चुके हैं.
6 ओवर के स्पेल में इंग्लैंड को किया बेहाल
एशेज 2025-26 सीरीज का पहला ओवर फेंकने आए मिचले स्टार्क ने अपने पहले ही स्पेल में इंग्लिश बल्लेबाजी को तितर-बितर करने का काम किया. उन्होंने पहले स्पेल में 6 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 2.80 की इकॉनमी रेट से महज 17 रन खर्च किए और 3 अहम विकेट अपने नाम किए.
क्रॉली ने 6 गेंदों का सामना किया लेकिन अपना खाता तक नहीं खोल पाए. इसके बाद डकेट के कुछ शानदार शॉट्स जरूर खेले लेकिन 20 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मैदान पर उतरे जो रूट 7 गेंदों का सामना करने के बाद शून्य पर पवेलियन वापस लौटे.टेस्ट मैच की पहली पारी के पहले ही ओवर में विकेट लेने का काम स्टार्क के लिए कोई नया नहीं है. वो 7 बार ऑस्ट्रेलिया के लिए ये काम कर चुके हैं.