Ashes 2025-26: मिचेल स्टार्क ने सभी दिग्गजों को छोड़ा पीछे, 22 साल बाद तोड़ दिया वसीम अकरम का वर्ल्ड रिकॉर्ड
Ashes 2025-26: पहले टेस्ट के बाद एशेज के दूसरे टेस्ट में मिचेल स्टार्क का कहर लगातार जारी है. स्टार्क इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए इस सीरीज में बड़ी मुसीबत बने हुए हैं. गाबा में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. उन्होंने सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है और नंबर 1 पर पहुंच गए हैं. उन्होंने क्या कारनामा किया है आइए आपको भी बताते हैं.
Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर क्रिकेट जगत में नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. एशेज सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्होंने एक 22 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है. उन्होंने पाकिस्तानी दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम को पीछे छोड़ा है. स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज बन गए हैं. वसीम अकरम ने साल 2003 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था और इसके बाद से कोई भी लेफ्ट आर्म गेंदबाज ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया था.
🚨 HISTORY CREATED BY STARC. 🚨
– Mitchell Starc has most wickets as a left arm pacer in Test cricket. 🤯 pic.twitter.com/RSycnAJrRx---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 4, 2025
गाबा में मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी
एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है. उन्होंने इस मैच में अपने करियर में 26वीं बार टेस्ट मैच की पारी के पहले ही ओवर में विकेट चटकाया. बेन डकेट को उन्होंने खाता खोलने तक का मौका नहीं दिया. गाबा में इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने तीसरा विकेट हासिल करते ही वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया. अब स्टार्क के नाम 102 टेस्ट मैचों में 415 विकेट हो गए हैं. बीते 22 सालों से ये रिकॉर्ड अकरम के नाम था. उन्होंने करियर में खेले 104 मैचों में 414 विकेट हासिल किए थे.
पर्थ टेस्ट में भी झटका था 10 विकेट हॉल
एशेज सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ के मैदान पर खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को महज 2 दिनों में ही अपने नाम कर लिया था. उस मैच की पहली पारी में इंग्लिश बल्लेबाजों को तितर-बितर करते हुए स्टार्क ने 7 विकेट चटकाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने 3 विकेट हासिल किए. मैच में कमाल की गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. स्टार्क अपने टेस्ट करियर में रिकॉर्ड 17 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं.