Ashes 2025-26: शतक बनाकर भी ट्रेविस हेड ताकते रह गए ‘मुंह’, ये खिलाड़ी ले उड़ा मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड
Ashes 2025-26: पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल कर ली है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने दूसरी पारी में धमाकेदार शतक जड़ते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया. इसके बाद भी उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं मिला है, जानें क्यों....
Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए दूसरे दिन ही 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ कंगारुओं ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में ओपनिंग पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे ट्रेविस हेड ने मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया. उन्होंने एशेज इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ते हुए इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भी उनको प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नहीं नवाजा गया है. उनकी जगह दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच बनाया गया है.
100 off just 69 balls! Travis Head, what an innings! #Ashes | #MilestoneMoment | @nrmainsurance pic.twitter.com/oiV1QEneYp
---Advertisement---— cricket.com.au (@cricketcomau) November 22, 2025
इस खिलाड़ी को मिला मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी इस मैच में घातक प्रदर्शन किया है. उन्होंने पहली पारी में तूफानी गेंदबाजी करते हुए 12.5 ओवरों में महज 58 रन खर्च करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद दूसरी पारी में भी उनका कहर कम नहीं हुआ. दूसरी पारी में उन्होंने 12 ओवर की गेंदबाजी में 55 रन खर्च किए और 3 विकेट चटकाए. उन्होंने मैच में 10 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया, जिसके चलते प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला.
ट्रेविस हेड ने जड़ा ऐतिहासिक शतक
पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद ट्रेविस हेड ने दूसरी पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदों में 123 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 4 छक्के जड़े हैं. एशेज सीरीज के इतिहास में ये किसी बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक रहा है. इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की चौथी पारी में ये किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज शतक है. पारी की शुरुआत से ही हेड कमाल के रंग में नजर आ रहे थे. उनकी इस बल्लेबाजी के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया ने महज एक सेशन में ही 205 रनों का स्कोर हासिल कर लिया.