---Advertisement---

 
क्रिकेट

Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, तीसरे टेस्ट से बाहर हुए स्टीव स्मिथ, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताई वजह

Ashes 2025-26: एशेज सीरीज के तीसरे मुकाबले से कुछ देर पहले ऑस्ट्रेलिया फैंस को बड़ा झटका लगा है. पहले 2 टेस्ट में टीम के लिए कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह उस्मान ख्वाजा को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. अचानक स्मिथ बाहर क्यों हुए हैं आइए आपको भी बताते हैं.

Steve Smith dropped from 3rd Ashes Test
Steve Smith dropped from 3rd Ashes Test

Ashes 2025-26: एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच के शुरू होने से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अचानक तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक दिन पहले जारी की गई प्लेइंग 11 में स्टीव स्मिथ का नाम था लेकिन मैच से ठीक पहले उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह उस्मान ख्वाजा को एडिलेड टेस्ट में खेलने का मौका मिला है. स्मिथ को लेकर ये फैसला क्यों लिया गया है इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जवाब भी सामने आ चुका है. आइए आपको भी बताते हैं कि ये फैसला क्यों लिया गया है.

एडिलेड टेस्ट से क्यों बाहर हुए स्मिथ?

स्टीव स्मिथ को इंजरी के चलते तीसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सामने आई जानकारी के अनुसार उनके कान में अंदर की तरफ दर्द की समस्या थी, जिसके चलते उनके सिर में दर्द की दिक्कत हो रही थी. बुधवार सुबह उनको ये परेशानी हुई, जिसके बाद मैनेजमेंट की तरफ से ये फैसला लिया गया. स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के पहले 2 मैचों में एकतरफा जीत हासिल की है. तीसरे टेस्ट से उनका बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए मुसीबत बन सकता है.

ख्वाजा को मिला खुद को साबित करने का मौका

उस्मान ख्वाजा पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे लेकिन इसके बाद उनको दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा था. तीसरे टेस्ट में उनको प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था लेकिन स्मिथ के बाहर होने पर उनको एक और मौका मिला है. मैच से पहले उनकी रिटायरमेंट की खबरें भी तेज थी लेकिन उन्होंने एक कमाल की पारी खेल सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 126 गेंदों में 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली

---Advertisement---

एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

ट्रैविस हेड, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

ये भी पढ़िए- IPL 2026 मिनी ऑक्शन के बाद कैसा है सभी 10 टीमों का स्क्वॉड, देखें पूरी लिस्ट


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.