---Advertisement---

 
क्रिकेट

AUS vs ENG: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया ‘प्लेइंग 12’ का ऐलान, 4 साल बाद रिचर्डसन की हुई वापसी

Australia vs England: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा. इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 12 खिलाड़ियों के नाम तय किए हैं, लेकिन अभी प्लेइंग XI का खुलासा नहीं किया है.

Australia Cricket Team
Australia Cricket Team

Australia vs England 4th Test, Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया ने 26 दिसंबर (शुक्रवार) से इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होने वाले एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के लिए 12 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है. बॉक्सिंग डे टेस्ट में स्टीव स्मिथ की वापसी हो रही है, जबकि नियमित कप्तान पैट कमिंस इस टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे में स्मिथ एक बार फिर टीम की कमान संभालते नजर आएंगे.

वहीं, इस मैच में तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन की वापसी हो रही है, जो करीब चार साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे. बॉक्सिंग डे टेस्ट में उनका खेलना तय माना जा रहा है. हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए प्लेइंग XI का ऐलान मैच की सुबह पिच देखने के बाद ही किया जाएगा.

---Advertisement---

स्टीव स्मिथ की कप्तानी में उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए स्टीव स्मिथ को पूरी तरह फिट घोषित कर दिया गया है. बीमारी के कारण स्मिथ तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. हालांकि, अब बीमारी से उबरने के बाद वह चौथे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते नजर आएंगे. एशेज सीरीज पहले ही जीत चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टेस्ट में नियमित कप्तान पैट कमिंस और चोटिल स्पिनर नाथन लायन के बिना उतरेगी.

4 साल बाद रिचर्डसन की हुई वापसी

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी इस 12 खिलाड़ियों की टीम में एक भी स्पिनर को जगह नहीं दी है. नाथन की जगह टॉड मर्फी को टीम में शामिल किया गया है. वहीं, इस टीम में सबसे ज्यादा चर्चा तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन की हो रही है, जो 2021 से ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे. कंधे की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसे वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भी जारी रखना चाहेंगे.

---Advertisement---

पिच देखकर होगा प्लेइंग XI का फैसला

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अभी 12 खिलाड़ी तय किए हैं, लेकिन फाइनल प्लेइंग इलेवन पिच देखने के बाद ही चुनी जाएगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कहा है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग XI का ऐलान मैच की सुबह पिच देखने के बाद ही किया जाएगा. आखिरी प्रैक्टिस सेशन के बाद मीडिया से बात करते हुए स्मिथ ने बताया कि सिलेक्टर्स पिच को ध्यान से देखने के बाद ही अंतिम फैसला लेना चाहते हैं. हालांकि, इंग्लैंड ने मैच के दो दिन पहले ही अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है.

गौरतलब है कि 5 मैचों की इस एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले ही 3-0 की अजेय बढ़त के साथ खिताब अपने नाम कर चुका है. कंगारू टीम ने शुरुआती दो टेस्ट स्मिथ की कप्तानी में जीते थे, जबकि तीसरा मुकाबला कमिंस की अगुवाई में अपने नाम किया.

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 12

ट्रैविस हेड, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन.

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI

जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोश टंग.

ये भी पढ़ें- VHT 2025-26: एक-दो या 3 नहीं, पहले दिन रोहित-विराट समेत कुल 22 बल्लेबाजों ने ठोका शतक, बन गया नया रिकॉर्ड


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.