Ashes 2025: पैट कमिंस बाहर, पहले टेस्ट के लिए बदल गया कप्तान, इन 15 खिलाड़ियों को स्क्वाड में मिली जगह
Ashes 2025: 21 नवंबर से शुरु हो रही एशेज के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान किया गया है. पैट कमिंस इंजरी के चलते पहले टेस्ट से बाहर हैं तो वहीं स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंपी गई है.
Ashes 2025: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एशेज के पहले टेस्ट के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. इस मैच से टीम के कप्तान पैट कमिंस को बाहर बैठना होगा. वो फिलहाल अपनी इंजरी से जूझ रहे हैं. उनकी जगह अनुभवी स्टीव स्मिथ को पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है. ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड से स्टार ओपनर सैम कोन्सटास की छुट्टी हो गई है तो वहीं मार्नस लाबुशेन की टेस्ट टीम में एक बार फिर से वापसी हो रही है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल के प्रदर्शन के दम पर एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में जगह बनाई है.
Get ready!#Ashes pic.twitter.com/rSaiyn68iX
---Advertisement---— Cricket Australia (@CricketAus) November 5, 2025
कोंसटास बाहर, अनकैप्ड खिलाड़ी को मौका
पहले टेस्ट मैच के स्क्वाड से युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंसटास को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. उनकी जगह एक जेक वेदराल्ड को टीम में शामिल किया गया है. वेदराल्ड इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं. कोन्सटास को उनकी खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली अपनी आखिरी सीरीज की 6 पारियों में महज 50 रन ही बनाए थे.
इसकी दूसरी तरफ अगर जेक वेदराल्ड के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने शैफील्ड शील्ड के इस सीजन में तस्मानिया के लिए खेलते हुए बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 50.33 की धांसू औसत के साथ 906 रन बनाए थे.
एशेज का पूरा शेड्यूल यहां देखें
एशेज सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर 21 नवंबर से खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 4 दिसंबर से गाबा में होगा. इस मैच में टीम के कप्तान पैट कमिंस वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं.
| क्रमांक | टेस्ट मैच | तारीख | स्थान |
|---|---|---|---|
| 1 | पहला टेस्ट | 21 नवंबर 2025 से | पर्थ |
| 2 | दूसरा टेस्ट | 4 दिसंबर 2025 से | गाबा |
| 3 | तीसरा टेस्ट | 17 दिसंबर 2025 से | एडिलेड |
| 4 | चौथा टेस्ट | 26 दिसंबर 2025 से | मेलबर्न |
| 5 | पाँचवां टेस्ट | 4 जनवरी 2026 से | सिडनी |
पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड और ब्यू वेबस्टर