Ashes 2025: मेलबर्न की पिच पर 2 दिन में गिरे 36 विकेट, अब ICC ने दिया ‘शर्मनाक’ रेटिंग
Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेला एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच सिर्फ दो दिन के अंदर ही खत्म हो गया और इस दौरान कुल 36 विकेट गिरे. वहीं, अब ICC ने इस पिच को असंतोषजनक करार दिया है और एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा है.
Ashes 2025, Melbourne Cricket Ground Pitch: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला गया, जिसमें इंग्लिश टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. हालांकि, यह मैच जिस तरह से खत्म हुआ, उससे पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया. 26 दिसंबर से शुरू हुआ यह बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच सिर्फ दो दिन के अंदर ही समाप्त हो गया और इस दौरान कुल 36 विकेट गिरे.
मैच के बाद कई क्रिकेट दिग्गजों ने इस पिच पर सवाल उठाए और हर जगह पिच की कड़ी आलोचना हो रही है. वहीं, अबइंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मेलबर्न की पिच को शर्मनाक रेटिंग दी है और MCG को फटकार लगाई है.
ICC ने मेलबर्न की पिच को ‘असंतोषजनक’ बताया
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार (29 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की पिच को असंतोषजनक करार दिया है. इसके साथ ही आईसीसी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया है. यह फैसला मैच रेफरी जेफ क्रो की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया, जिसमें पिच को गेंदबाजों के पक्ष में जरूरत से ज्यादा मददगार बताया गया.
गौरतलब है कि इस टेस्ट मैच के पहले दिन 20 विकेट गिर गए थे, जबकि दूसरे दिन 16 विकेट गिरे और मैच दो दिन में ही खत्म हो गया. इस दौरान कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा भी नहीं छू सका. इसी के साथ यह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पिछले लगभग 100 सालों में खेला गया सबसे छोटा टेस्ट मैच बन गया. इसे टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के लिए चिंताजनक बताया जा रहा है.
आईसीसी ने पिच पर जारी किया बयान
ICC ने इस पिच को लेकर जारी बयान में कहा कि, “मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए चौथे एशेज टेस्ट की पिच को ‘असंतोषजनक’ पाया गया है. आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत इस वेन्यू को एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है.” आपको बता दें कि, आईसीसी के नियमों के मुताबिक, अगर किसी मैदान को 6 डिमेरिट पॉइंट मिलते हैं, तो उस वेन्यू पर 12 महीने का अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध लगाया जा सकता है.
इंग्लैंड ने 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीता टेस्ट
एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 175 रनों का टारगेट रखा था, जिसे इंग्लिश टीम ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. यह इंग्लैंड की साल 2011 के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट जीत रही. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही शुरुआती तीन मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है. मौजूदा एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3-1 से आगे है. अब सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 4 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा.