‘मुझे लगता है मैं तैयार हूं…’, ब्रेक के बाद वापसी के लिए तैयार ये दिग्गज, एशेज से पहले भरी हुंकार
Ashes 2025: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का एक दिग्गज खिलाड़ी वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है. खिलाड़ी ने इस बात का ऐलान करते हुए टीम की कप्तानी को लेकर भी कई बड़ी बातें कही हैं और ये भी बताया कि उनके फिटनेस के पीछे का राज क्या है.

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल टीम इंडिया के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेल रही है. भारत के साथ सीरीज खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को एशेज में अपना दम दिखाना होगा. एशेज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने हुंकार भरी है. उन्होंने साफ किया वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने जुलाई के महीने में आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था.
Steve Smith's New York pre-seasons are keeping him fresh, with the star batter ready for the #Ashes: https://t.co/HabPYEdPXw pic.twitter.com/YzGZzDQDrd
---Advertisement---— cricket.com.au (@cricketcomau) October 21, 2025
ब्रेक के बाद वापसी करेंगे स्मिथ
मॉडर्न डे क्रिकेट के महान खिलाड़ी स्टीव स्मिथ एक लंबे ब्रेक के बाद वापसी करने जा रहे हैं. वो न्यूयॉर्क में ब्रेक के बाद एशेज की तैयारियों में जुट चुके हैं. हालांकि उनका मानना है कि वो पहले से ही इसके लिए तैयार हैं. इस साल की शुरुआत में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उनकी उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे को छोड़ दिया था और अपने शरीर को पूरी तरह से आराम दिया.
अपने इस ब्रेक को लेकर उन्होंने साफ तौर पर कहा, “मुझे लगता है कि मैं अब पूरी तरह से तैयार हूं. सच कहूं तो मुझे ठीक होने के लिए केवल 2 हिट की जरूरत होती है. मैं अब खुद को अच्छी स्थिति में महसूस कर रहा हूं. एशेज के लिए मैं ट्रेनिंग कर रहा हूं और थोड़ा मजबूत होने की कोशिश कर रहा हूं. मैं अपने कई ,स्ट्रेंथ टेस्ट भी कर रहा हूं इसलिए मुझे लगा रहा है कि मैं अच्छा कर रहा हूं.”
पहले मुकाबले में कर सकते हैं कप्तानी
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एशेज के लिए कप्तान पैट कमिंस की वापसी पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. सामने आ रही जानकारी के अनुसार उनको पहले टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा सकता है. अभी उनकी इंजरी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई है. ऐसे में स्टीव स्मिथ ही पहले टेस्ट में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.
टीम की कप्तानी करने को लेकर स्मिथ कहते हैं, “ये कोई अनोखी बात नहीं है. मुझे पता है कि टीम को कैसे चलाया जाता है. हम सभी अच्छी स्थिति में हैं, अगर ऐसा होता है तो मैं आगे के लिए तैयार हूं. मुझे लगता है कि जब मैं फील्ड पर उतरता हूं तो मेरा एक अलग अंदाज होता है चीजों को करने पूरा करने का.”
एशेज का पूरा शेड्यूल यहां देखें
क्रमांक | तारीख (से–तक) | मैच का नाम | स्थान (Venue) |
---|---|---|---|
1 | 21–25 नवंबर | वेस्ट टेस्ट | पर्थ स्टेडियम, पर्थ |
2 | 4–8 दिसंबर | डे-नाइट टेस्ट | द गाबा, ब्रिसबेन |
3 | 17–21 दिसंबर | क्रिसमस टेस्ट | एडलेड ओवल, एडलेड |
4 | 26–30 दिसंबर | बॉक्सिंग डे टेस्ट | एमसीजी, मेलबर्न |
5 | 4–8 जनवरी | पिंक टेस्ट | एससीजी, सिडनी |