Ashleigh Gardner: इस महिला क्रिकेटर ने गर्लफ्रेंड से कर ली शादी, तस्वीरें वायरल, 2021 में हुआ था प्यार
Ashleigh Gardner: एशले गार्डनर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की घाकड़ ऑलराउंडर हैं. वो अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी और जबरदस्त हिटिंग के लिए पहचानी जाती हैं.

Ashleigh Gardner: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. अब तक 19 मैच पूरे हो चुके हैं. इस बीच महिला प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जायंट्स की ओर से खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एशले गार्डनर को लेकर बड़ी खबर आई है. उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मोनिका राइट से शादी कर ली है. दोनों की शादी की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में रचाई शादी
शादी समारोह में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए. एशले ने सोशल मीडिया पर “Mrs & Mrs Gardner” लिखकर शादी की जानकारी दी. अब फैंस उन्हें खूब सारी बधाई दे रहे हैं. शादी में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कई खिलाड़ी भी मौजूद थीं,जिनमें किम गार्थ, एलिस विलानी, फोबे लिचफील्ड और कप्तान एलिसा हीली का नाम शामिल है.
Ashleigh Gardner has tied the knot with her partner Monica ❤️🫶
— Female Cricket (@imfemalecricket) April 6, 2025
Many congratulations to the newly wed 👏🎉 #CricketTwitter pic.twitter.com/DcT8bql4Mp
पिछले साल की थी सगाई
एशले गार्डनर और मोनिका 2021 से रिलेशनशिप में थीं. उन्होंने अप्रैल 2024 में सगाई की थी. 2023 में महिला टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद एशले ने शादी का फैसला किया था. अब दोनों एक दूसरे के हो गए हैं.
WPL 2025 में दिखाई दीं थीं एश्ले गार्डनर
एश्ले गार्डनर महिला प्रीमियर लीग 2025 में नजर आई थीं.वो गुजरात टाइटंस की कप्तान थीं, जिन्होंने इस सीजन अपनी टीम को पहली बार एलिमिनेटर तक पहुंचाया था. इससे पहले दोनों सीजन गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही थी. उन्होंने कुल 9 मैचों में 243 रन बनाने के साथ ही 8 विकेट निकाले थे. WPL के 2 मैचों में वो अब तक 24.65 की औसत और 141.75 के स्ट्राइक रेट से 567 रन बना चुकी हैं, जिनमें 5 फिफ्टी भी शामिल हैं. उनके नाम 8.34 की इकॉनमी 25 विकेट दर्ज हैं.
एशले गार्डनर का इंटरनेशनल करियर
- टेस्ट- 7 मैच, 325 रन, 28 विकेट
- वनडे- 69 मैच, 1270 रन, 101 विकेट
- टी20I:- 96 मैच, 1411 रन, 78 विकेट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: घरेलू मैदान पर लोकल बॉयज का बजा डंका, 4 विकटे लेकर बनाया कीर्तिमान
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के खिलाफ Jasprit Bumrah प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं? हेड कोच ने दिया दो टूक जवाब