---Advertisement---

 
क्रिकेट

आशुतोष ने गुरू से किया वादा निभाया, हारी बाज़ी में हाहाकार मचाकर दिल्ली को जिताया

LSG के खिलाफ DC ने चमत्कार करते हुए एक हारी हुई बाजी में जीत हासिल कर ली. जीत के हीरो रहे आशुतोष शर्मा जिन्होंने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि आशुतोष शर्मा ने पहले ही यह वादा कर दिया था कि वो आउट नहीं हुए तो दिल्ली की जीत पक्की है. किससे किया था आशुतोष शर्मा ने यह वादा ? पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

Ashutosh Sharma

आईपीएल सीजन 18 में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया मुकाबला वाकई में फैंस की धड़कनें बढ़ाने वाला रहा. सिर्फ 65 रनों पर पांच विकेट गंवाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के लिए मिले 210 रनों के लक्ष्य को तीन गेंद रहते ही हासिल कर लिया. जीत में सबसे अहम भूमिका आशुतोष शर्मा के अर्धशतक ने निभाई.

आशुतोष शर्मा ने आईपीएल में ना सिर्फ दिल्ली को रनों का पीछा करते हुए इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल करने का मौका दिया, बल्कि 31 गेंदों पर 66 रनों की तूफानी पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए.

---Advertisement---

आशुतोष ने किया था जीत का वादा

आशुतोष ने अपनी पारी में पांच चौके और पांच छक्के लगाए, उनकी बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 212.90 का रहा. कहना गलत नहीं होगा कि हर कोई अशुतोष शर्मा का इस पारी के बाद मुरीद बन चुका है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जब 5-5 विकेट गंवाकर दिल्ली कैपिटल्स संघर्ष कर रही थी तभी आशुतोष ने टीम के डगआउट में बैठे मेंटोर केविन पीटरसन से एक वादा कर दिया था. आशुतोष ने पीटरसन से कहा था कि अगर वो आउट नहीं हुए तो वो दिल्ली को जीत दिलाकर ही वापस लौटेंगे. दिल्ली को हारी हुई बाज़ी में जीत दिलाकर आशुतोष ने जीत का ये जश्न भी खास अंदाज़ में मनाया.

पीटरसन को क्रीज़ से ही किया इशारा

दरअसल इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब आशुतोष शर्मा ने विजयी शॉट लगाया. आशुतोष ने जीत का जश्न मनाने के लिए क्रीज़ पर झुककर केविन पीटरसन के रिवर्स स्वीप का खास इशारा किया. वहीं डगआउट में बैठे मेंटोर केविन पीटरसन को इशारा से कहा कि मैंने अपना वादा पूरा कर दिया है. मैच में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने
भी आशुतोष के इस अंदाज़ पर यही बात कही.

पीटरसन का नहीं रहा खुशी का ठिकाना

मैच खत्म होने के बाद जब खिलाड़ी मैदान पर एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तब केविन पीटरसन के साथ अशुतोष शर्मा की मुलाकात भी देखने वाली थी. अशुतोष शर्मा से गले लगकर केविन पीटरसन भी बेहद खुश दिखाई दिए. पीटरसन के चेहरे की खुशी बता रही थी मानो वो उन्हें धन्यवाद दे रहे हों कि आज टीम ने हारी बाज़ी जीत ली, जिसके सूत्रधार सिर्फ और सिर्फ आशुतोष ही हैं.

इसी सीज़न दिल्ली से जुड़े हैं आशुतोष

पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले आशुतोष शर्मा को इसी साल मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम से जोड़ा था. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदने के लिए 3.80 करोड़ रूपयों की बोली लगाई थी.

ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर PCB हुआ अब ICC से नाराज़, जय शाह की टीम पर लगाए आरोप!

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.